कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली बाइक की तलाश? ये हैं 160 सीसी में आने वाली पॉपुलर मोटरसाइकिलें

अगर आप भी कम कीमत पर शानदार बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। देश में इस समय लो बजट में कई दमदार मोटरसाइकिलें मौजूद हैं जो जो परफार्मेंस के मामले में बेहतर तो हैं ही साथ ही साथ लुक में भी स्टाइलिश हैं।

By Atul YadavEdited By: Publish:Mon, 20 Mar 2023 12:57 PM (IST) Updated:Mon, 20 Mar 2023 03:02 PM (IST)
कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली बाइक की तलाश? ये हैं 160 सीसी में आने वाली पॉपुलर मोटरसाइकिलें
ये हैं 160 सीसी में आने वाली पॉपुलर मोटरसाइकिलें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 160 सीसी सेगमेंट में आपको स्पोर्टी और पावरफुल बाइक के ऑप्शन मिल जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी नई मोटरसाइकिल खरदीना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें, जहां आपको बताने जा रहे हैं उन हाई डिमांड मोटरसाइकिलों के बारे में, जो बजट के लिहाज सेअच्छी साबित होंगी।

Bajaj Pulsar NS160

Bajaj Pulsar NS160 को हाल ही में नया अपडेट मिला है। अब नई पल्सर पहले से अधिक टेक लोडेड फीचर के साथ आती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1 लाख 35 हजार रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है। Bajaj Pulsar NS160 का कुल वजन 1 किलो बढ़कर 159 किलो कर दिया गया है। Pulsar NS160 में 160.3cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 17 बीएचपी की पावर और 14.6 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसके इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है

TVS Apache RTR 160

Apache RTR 160 2v भी कम बजट में आने वाली हाइ परफॉर्मेंस बाइक है। इसमें 159.7 सीसी का इंजन लगा हुआ है, जो 15.53 हॉर्स पावर और 13.9 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। अपाचे आरटीआर 160 2वी की शुरुआती कीमत 1 लाख 19 हजार रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली के आस-पास है।

TVS Apache RTR 160 4v

वहीं ग्राहक अगर 160 सीसी सेगमेंट में थोड़ी अधिक स्पोर्टी पालरफुल बाइक चाहते हैं तो वह TVS Apache RTR 160 4v खरीद सकते हैं, जिसका बेस वेरिएंट 2 वी के बेस वेरिएंट से 4 हजार रुपये महंगी है, वहीं टॉप मॉडल में 4500 रुपये का फर्क देखने को मिलेगा।

CB Honda 160R

CB Honda 160R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये है। CB Honda 160R में पावर के लिए 162.71 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI BS-4 इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 14.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 

Note - CB Honda 160R की कीमतों में भिन्नता पाई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी