ऑल न्यू Hot And Techy Brezza भारत में हुई लॉन्च, शानदार टेक्नॉलाजी से लैस

नई 2022 मारुति ब्रेज़ा के बॉडीशेल में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। गाड़ी अतिरिक्त सेफ्टी देने के लिए कार निर्माता इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण हिल होल्ड असिस्ट ट्राइ प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 6 एयरबैग की पेशकश कर सकता है।

By Atul YadavEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 07:09 AM (IST)
ऑल न्यू Hot And Techy Brezza भारत में हुई लॉन्च, शानदार टेक्नॉलाजी से लैस
लॉन्च हुई मारुति की ये धांसू कार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2022 Maruti Brezza To Launched in india: 2022 मारुति ब्रेजा को आज आखिरकार भारतीय बाजार में 7 लाख 99 हजार की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च दिया गया है। यह गाड़ी कुल 10 वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इस गाड़ी से जुड़ी हुई अधिकतर जानकारी पहले ही साझा कर दी है। कुछ अन्य विवरण के साथ इस गाड़ी की कीमतों का खुलासा आज होगा। आइये जानते हैं इस गाड़ी से सबंधित जानकारियां

10 वेरिएंट में उपलब्ध

2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को 10 वेरिएंट में पेश किया गया है। इनमें से 7 मैनुअल ट्रिम होंगे, जबकि शेष 3 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को सपोर्ट करेंगे। ब्रेज़ा के नए मैनुअल वेरिएंट LXI, LXI (O), VXI, VXI (O), ZXI, ZXI (O) और ZXI+ है। 2022 मारुति ब्रेज़ा के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट में VXI, ZXI और ZXI+ शामिल हैं। 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा का मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर से होगा।

एडवांस फीचर्स

2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है। 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में कंपनी के सुज़ुकी कनेक्ट सूट से जुड़े फीचर्स भी होंगे। एसयूवी को स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, रिमोट ऑपरेशन, एलेक्सा रिमोट क्षमता और वाहन ट्रैकिंग के साथ लैस किया गया है। 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को ऑटोमैटिक वेरिएंट में एक पुन: डिज़ाइन किए गए TFT MID डिस्प्ले में पैडल शिफ्टर मिलने की उम्मीद है। इसमें 360-डिग्री कैमरा, HUD, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ मिलेगा।

2022 मारुति ब्रेज़ा कीमतें (वेरिएंट के अनुसार एक्स-शोरूम कीमतें)

एलएक्सआई एमटी - 7.99 लाख रुपये

वीएक्सआई एमटी - 9.46 लाख रुपये

वीएक्सआई एटी - 10.96 लाख

जेडएक्सआई एमटी - 10.86 लाख रुपये

ZXi एटी-     12.36 लाख

ZXi MT डुअल-टोन - 11.02 लाख

ZXi एटी डुअल-टोन- 12.52 लाख रुपये

ZXi+ एमटी- 12.30 लाख रुपये

ZXi+ एटी- 13.80 लाख रुपये

ZXi+ MT डुअल-टोन- 12.46 लाख रुपये

ZXi+ एटी डुअल-टोन - 13.96 लाख रुपये

राइवल्स- राइवल के मामले में यह Toyota Urban Cruiser, Mahindra XUV300, Hyundai Venue, Tata Nexon, Renault Kiger, Nissan Magnite और Kia Sonet को टक्कर देती है।

इंजन

2022 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट में 1.5L NA पेट्रोल मोटर दिया गया है, जो माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप के साथ आती है। यह 103 bhp का पीक पावर आउटपुट और 136.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। मारुति सुजुकी दो ट्रांसमिशन विकल्प पेश कर रही है, जिसमें 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी ट्रांसमिशन शामिल हैं।

पिछले मॉडल के मुकाबले नई ब्रेजा पहले के मुकाबले 45mm लंबी है। हालांकि, इसकी लंबाई, चौड़ाई और व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह लंबाई में 3995 मिमी, चौड़ाई में 1790 मिमी और 2500 मिमी के व्हीलबेस के साथ ऊंचाई में 1685 मिमी है।

कलर ऑप्शन- नई 2022 मारुति ब्रेज़ा 4 नई बाहरी कलर ऑप्शन के साथ आता है, जैसे कि एक्सुबरेंट ब्लू, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर और ब्रेव खाकी। खरीदारों के पास तीन ड्यूल-टोन रंग विकल्प भी हैं, जिसमें रेड- ब्लैक, सिल्वर- खाकी और खाकी-सफेद कलर शामिल है।

chat bot
आपका साथी