KTM ने लॉन्च की RC 390 और RC 200, कीमत 1.71 लाख रुपये से शुरु

KTM ने गुरुवार को भारत में अपनी RC रेंज की स्पोर्ट्स बाइक्स को अपडेट करके लॉन्च कर दिया है। RC रेंज में कंपनी (KTM) ने RC390 और RC200 को बाज़ार में उतारा है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Thu, 19 Jan 2017 04:50 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 09:38 AM (IST)
KTM ने लॉन्च की RC 390 और RC 200, कीमत 1.71 लाख रुपये से शुरु
KTM ने लॉन्च की RC 390 और RC 200, कीमत 1.71 लाख रुपये से शुरु

नई दिल्ली: KTM ने गुरुवार को भारत में अपनी RC रेंज की स्पोर्ट्स बाइक्स को अपडेट करके लॉन्च कर दिया है। RC रेंज में कंपनी (KTM) ने RC390 और RC200 को बाज़ार में उतारा है।

क्या हैं कीमत?
कीमत की बात करें तो RC390 की कीमत 2,25,300 रुपये रखी गई है जबकि RC200 की कीमत 171,340 लाख रुपये है। इन दोनों बाइक्स की बुकिंग आज (19 जनवरी) से शुरु हो गई है। इन दोनों बाइक्स को नए कलर पेंट और यूरो-4 (प्रदूषण मानकों के अनुसार) के साथ उतारा गया है। इसके अलावा किसी ओर तरीके का बदलाव इन बाइक्स में नहीं किया गया है।

मार्च 2018 तक 450 होंगे KTM के आउटलेट्स:
KTM की एक लाख बाइक्स इंडियन रोड्स पर उतर चुकी हैं। इस समय KTM के भारत में 325 आउटलेट्स है जिनकी संख्या को मार्च 2018 तक 450 किया जाएगा। KTM यूरोप की नंबर एक बाइक कंपनी है और भारत में बजाज ऑटो के साथ मिलकर बाइक्स बेचती है। साथ ही यह मोटरस्पोर्ट्स की दुनियां में 270 से ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप ख़िताब अपने नाम कर चुकी है।



पॉवरफुल इंजन के साथ बाजार में उतरेगी:
इंजन की बात करें तो RC390 में 373.33cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 43.5 PS की पॉवर और साथ में 36Nm टार्क जनरेट करता है। वही RC200 में 199.5cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है और यह इंजन 25PS की पावर और 19.2Nm टार्क जनरेट करता है। पहले के मुकाबले यह इंजन 10 प्रतिशत ज्यादा टार्क देता है।

प्रीमियम फीचर्स से लैस:
KTM की RC390 और RC200 प्रीमियम फीचर्स से लैस हैं। इनमें राइड-बाय-वायर, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर स्लिपर क्लच, WP सस्पेंशन सेट और ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी