Kawasaki Ninja ZX-6R चार सिलेंडर इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Kawasaki Ninja ZX-6R सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) रखी है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:06 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:29 AM (IST)
Kawasaki Ninja ZX-6R चार सिलेंडर इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
Kawasaki Ninja ZX-6R चार सिलेंडर इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। India Kawasaki ने अपनी Kawasaki Ninja ZX-6R सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) रखी है। कंपनी ने नई Kawasaki ZX-6R के प्री-ऑर्डर्स अक्टूबर 2018 से ही लेने शुरू कर दिए थे, अब कंपनी इस बाइक की डिलीवरी फरवरी 2019 से शुरू कर देगी। इस बाइक को बेबी ZX-10R माना जा रहा है। यह बाइक अपडेटेड डिजाइन के साथ रिवाइज्ड गियरिंग और एक क्विकशाफ्टर स्टैंडर्ड दिया गया है। ZX-10R की तरह निंजा ZX-6R को भारत में असेम्बल किया जाएगा और यह सिंगल सीटर मोटरसाइकिल होगी।

India Kawasaki Motors के मैनेजिंग डायरेक्टर युकाता यमाशसिता ने कहा, "हमें खुशी है कि हमने Ninja ZX-6R को पेश किया है, जिसने WorldSSP रेसिंग प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इसमें न केवल पोल की अच्छी संख्या थी, बल्कि पिछले चार वर्षों में दो बार चैम्पियनशिप जीती। जबकि निंजा ZX-6R विभिन्न अंतरराष्ट्रीय रेसिंग प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, हमें यकीन है कि भारत में हमारे ग्राहक इस सुपरस्पोर्ट बाइक की राइडिंग का आनंद लेंगे। प्री-बुकिंग की घोषणा के बाद हमें उत्कृष्ट बुकिंग के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हम भारतीय बाजार में अपने निंजा ZX-6R के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त और सकारात्मक हैं।"

Kawasaki Ninja ZX-6R में 636 cc, इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 13,500 rpm पर 128bhp की पावर और 11,500 rpm पर 70.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

Ninja ZX-6R में टेक्नोलॉजी बिट्स जैसे KIIBS (Kawasaki Intelligent anti-lock Brake System), KTRC (Kawasaki Traction Control), और KQS (Kawasaki Quick Shifter) दिए गए हैं। इसके अलावा फ्रंट फीचर्स के तौर पर बाइक में ट्विन LED हेडलैंप्स, LED टेललाइट्स, एक स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वन साइड वार्निंग लैंप्स वाला एक बड़ा एनालॉग टैकोमीटर फ्लैंक्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें गियर पॉजिशन इंडीकेटर और मल्टी-फंक्शन LCD स्क्रीन भी दी गई है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में फ्यूल गॉज और बाकी रेंज फंक्शन्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

इन 4 धमाकेदार कारों पर मिल रहा है 1 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

Hyundai Santro की भारत में हुई बंपर बिक्री, कंपनी की टॉप 4 में हुई शामिल

chat bot
आपका साथी