होंडा ने लॉन्च की नई ब्रियो, कीमत 4.69 लाख रूपए से शुरु

होंडा ने ब्रियो हैचबैक का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 4.69 लाख रूपए है जो 6.81 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Mon, 03 Oct 2016 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 04 Oct 2016 04:15 PM (IST)
होंडा ने लॉन्च की नई ब्रियो, कीमत 4.69 लाख रूपए से शुरु

नई दिल्ली: होंडा ने ब्रियो हैचबैक का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 4.69 लाख रूपए है जो 6.81 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। नई ब्रियो पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक है। कार में अंदर और बाहर बदलाव हुए हैं। इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस में ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलेगा।

शुरूआत करते हैं डिजायन से... डिजायन के मामले में इसका अगला हिस्सा काफी खूबसूरत है। आगे की तरफ से यह पहले से ज्यादा चौड़ी नज़र आती है। इसके बम्पर को नया डिजायन दिया गया है। इसकी फ्रंट ग्रिल ब्लैक कलर में है और दोनों ओर लगे हैडलैंप्स तक जाती है। बीच में चौड़ी क्रोम लाइन देने के बजाए नीचे की तरफ पतली क्रोम लाइन दी गई है। यह इसे ज्यादा आकर्षक बनाती है। एयर इनटेक सेक्शन और फॉग लैंप्स को भी ब्लैक कलर में रखा गया है।

पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां केवल एक ही बदलाव हुआ है। यहां रियर स्पॉइलर के साथ स्टॉप लैंप्स दिया गया है। अन्य सभी फीचर मौजूदा ब्रियो जैसे ही हैं।

अब आते हैं केबिन की तरफ... इसका केबिन होंडा की नई अमेज़ और बीआर-वी जैसा है। इसके डैशबोर्ड पर ऑल ब्लैक थीम के साथ मैट सिल्वर लाइन दी गई है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी और नया ऑडियो सिस्टम दिया गया है जो ब्लूटूथ और ऑडियो स्ट्रीमिंग सपोर्ट करता है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई ब्रियो में मौजूदा वर्जन वाला 1.2 लीटर का आई-वीटेक पेट्रोल इंजन आने की संभावना है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी पावर 88 पीएस और टॉर्क 109 एनएम है। संभावना है कि नई ब्रियो में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।

सोर्स: कार देखो.कॉम

chat bot
आपका साथी