Aprilia RS 457 हुई भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर इंजन तक की सारी डिटेल्स

ये मोटरसाइकिल तीन राइडिंग मोड और तीन-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर (आरबीडब्ल्यू) सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से भरी हुई है। साथ ही ये बाइक 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल क्लिप-ऑन हैंडलबार और बैकलिट स्विचगियर के साथ आती है। अप्रिलिया आरएस 457 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है। (जागरण फाइल फोटो)

By Atul YadavEdited By: Publish:Sat, 09 Dec 2023 10:34 AM (IST) Updated:Sat, 09 Dec 2023 10:34 AM (IST)
Aprilia RS 457 हुई भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर इंजन तक की सारी डिटेल्स
Aprilia RS 457 Launched In India, Know Its Price Features And Other Specifications

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अप्रिलिया ने इंडिया बाइक वीक 2023 में Aprilia RS 457 के लॉन्च की घोषणा की है। इसकी कीमत 4.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) रखी गई है। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ है खास।

Aprilia RS 457 लुक और डिजाइन

अप्रिलिया आरएस 457 एक पूरी तरह से फेयर्ड बाइक है, जिसमें फ्रंट में छोटे वाइजर और क्लिप-ऑन हैंडलबार, शॉर्ट टेल सेक्शन और अंडरबेली एग्जॉस्ट के साथ डुअल एलईडी हेडलैंप हैं। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 3-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है।

Aprilia RS 457 फीचर्स

ये मोटरसाइकिल तीन राइडिंग मोड और तीन-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर (आरबीडब्ल्यू) सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से भरी हुई है। साथ ही ये बाइक 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार और बैकलिट स्विचगियर के साथ आती है। अप्रिलिया आरएस 457 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है।

कितना दमदार है इसका इंजन

Aprilia RS 457 में 457 सीसी लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन, डीओएचसी इंजन दिया गया है, जो 47 बीएचपी के लिए ट्यून किए गए 4-वाल्व इंजन से शक्ति प्राप्त करता है। सही एग्जॉस्ट नोट के लिए मोटर को 270-डिग्री कनेक्टिंग रॉड असेंबली मिलती है। बाइक सिर्फ 175 किलोग्राम वजन के साथ एक शानदार पावर-टू-वेट रेशियो का वादा करती है, जबकि इसका खाली वजन 169 किलोग्राम है।

chat bot
आपका साथी