Year Ender 2020: साल 2020 में इन भारतीय कारों ने बढ़ाया देश का गौरव, हासिल की बेस्ट सेफ्टी रेटिंग

भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों की पॉपुलर कारों ने इस साल हुए Global NCAP क्रैश टेस्ट में बेस्ट सेफ्टी रेटिंग हासिल करके देश का गौरव बढ़ाया है और इस बात को साबित कर दिया है भारतीय कारें भी किसी से कम नहीं हैं।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 08:21 AM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 11:51 AM (IST)
Year Ender 2020: साल 2020 में इन भारतीय कारों ने बढ़ाया देश का गौरव, हासिल की बेस्ट सेफ्टी रेटिंग
साल 2020 में इन भारतीय कारों ने हासिल की बेस्ट सेफ्टी रेटिंग

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मेड इन इंडिया कारों के लिए काफी सालों एक ये कहा जाता रहा है कि इनमें सेफ्टी फीचर्स काफी कम होते हैं जिसकी वजह से एक्सीडेंट के दौरान ये ड्राइवर और पैसेंजर्स की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे पाती हैं। हालांकि साल 2020 ने इन बातों को गलत साबित कर दिया है। इस साल हुए Global NCAP क्रैश टेस्ट में भारतीय कारों का जलवा रहा है। आपको बता दें कि भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों की पॉपुलर कारों ने इस साल हुए Global NCAP क्रैश टेस्ट में बेस्ट सेफ्टी रेटिंग हासिल करके देश का गौरव बढ़ाया है और इस बात को साबित कर दिया है भारतीय कारें भी किसी से कम नहीं हैं। आज हम आपको उन्हीं कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।

Mahindra Thar: हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा थार 2020 को ग्लोबल एनसीएपी NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग दी गई है, जो सेफ्टी के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है। महिंद्रा थार को चाइल्ड सेफ्टी और अडल्ट सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग दी गई है। 2020 थार को मानक के रूप में डुअल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं। ग्लोबल एनसीएपी परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार क्रैश टेस्ट में चालक और यात्री के सिर और गर्दन में अच्छी सुरक्षा मिलती है। वहीं रिपोर्ट में यह भी पता चलता है कि चालक की छाती को और यात्री की छाती को अच्छी सुरक्षा मिली है।

Mahindra XUV300: ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में Mahindra XUV300 को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। Mahindra XUV300 को 17 पॉइंटस में से 16.42 पॉइंट्स मिले हैं। Mahindra XUV300 सबसे ज्यादा सेफ कारों में पहले पायदान पर है। इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार मिले और साथ ही चाइल्ड सेफ्टी में इस 4 स्टार मिले हैं। XUV300 को 49 पॉइंट्स में से 37.44 पॉइंट मिले हैं। ये एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो भारत में बेहद ही पॉपुलर है।

Mahindra Marazzo: Mahindra Marazzo वैसे तो एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) है लेकिन सेफ्टी के मामले में इसका भी कोई जवाब नहीं है। Global NCAP क्रैश टेस्ट की बात करें तो मराजो को 4-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग तो वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इसे 2-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। भारत में ये एक पॉपुलर फैमिली कार है जो बेहतरीन फीचर्स से लैस है।

Tata Altroz: Tata Altroz को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है जिससे ये पता चलता है कि ये कार पूरी तरह से सुरक्षित है। Tata Altroz को टाटा मोटर्स के लेटेस्ट अल्फा प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, इस कार में ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, रेन सेंसिंग वाइपर और ईबीडी, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। क्रैश टेस्ट के दौरान इस कार को अडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 16.13 पॉइंट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के मामले में भी 3 स्टार मिले हैं। चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इस कार को 49 में से 29 पॉइंट मिले हैं।  

chat bot
आपका साथी