Yamaha R15 MotoGP एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत चौंका देगी

यामाहा ने कुछ समय इस बाइक का टीजर पेश किया था और अब इस बाइक को लॉन्च कर दिया है जी हां हम बात कर रहे हैं यामाहा R15 MotoGP एडिशन की।

By Bani KalraEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 01:40 AM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 11:38 AM (IST)
Yamaha R15 MotoGP एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत चौंका देगी
Yamaha R15 MotoGP एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत चौंका देगी

नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। यामाहा ने कुछ समय इस बाइक का टीजर पेश किया था और अब इस बाइक को लॉन्च कर दिया है जी हां हम बात कर रहे हैं यामाहा R15 MotoGP एडिशन की। दिल्ली में इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 1.30 लाख रूपये रखी है। खास ही इसमें नई पेंट स्कीम को भी पेश किया है और यह कंपनी की ही YZR-M1 से प्रेरित है।

यह पहली बार है जब यामाहा ने R15 में मोटो GP ट्रीटमेंट दिया है। स्पेशल एडिशन की कीमत मौजूदा स्टैण्डर्ड मॉडल से 3000 रूपये महंगी है। इंजन की बात करें तो R15 V3.0 MotoGP एडिशन में 155ccका इंजन लगा है जो 19bhp की ताकत और 15Nm का टार्क देता है इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियर लगे हैं। 

इसके अलावा यामाहा ने FZ-S FI मॉडल को भी अपडेट किया है और इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 87,042 लाख रूपये रखी है और यह अपने स्टैण्डर्ड मॉडल से 1000 रूपये महंगी है। और यह 2 कलर्स में है उपलब्ध है।

पल्सर 200RS को देगी टक्कर: यामाहा YZF-R15 V3 का कीमत के आधार पर मुकाबला पल्सर RS 200 से है। पल्सर RS 200 की कीमत 1,20,425 से लेकर 1,43,066 रुपये (एक्स शोरूम) है। इस बाइक में 199.5cc का लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टिड इंजन दिया गया है। यह इंजन 24.2bhp की पावर और 18.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। राइडर की सेफ्टी के लिहाज से इस बाइक में ABS ब्रेकिंग फीचर भी दिया गया है।

chat bot
आपका साथी