वोल्वो XC90 का पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट लॉन्च, रेंज रोवर की इस गाड़ी से होगा मुकाबला

वोल्वो ने XC90 एसयूवी का पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट T8 Inscription लॉन्च किया है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 96.65 लाख रुपये रखी गई है।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jun 2018 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 10:00 AM (IST)
वोल्वो XC90 का पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट लॉन्च, रेंज रोवर की इस गाड़ी से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। वोल्वो ने XC90 एसयूवी का पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट T8 Inscription लॉन्च किया है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 96.65 लाख रुपये रखी गई है।

इस कार के स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके स्पेसिफिकेशन इसके डीजल वेरिएंट जैसे हो सकते हैं। प्लग-इन हाइब्रिड होने के चलते इसके सीधे मुकाबले में कोई गाड़ी नहीं है, लेकिन कीमत के आधार पर इस गाड़ी का मुकाबला पोर्शे माकन, मर्सिडीज-बेंज GLS और रेंज रोवर वेलार से है।

इस गाड़ी के डीजल वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्राइवर अलर्ट कंट्रोल, सेफ्टी के लिए सात एयरबैग, रन ऑफ रोड प्रोटेक्शन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिजन मिटिगेशन सिस्टम (फ्रंट और रियर), क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, हिल क्लाइंब असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर आते हैं। इसमें पैनारोमिक सनरूफ भी दिया गया है।

इनके अलावा हिटेड विंडस्क्रीन, हिटेड स्टीयरिंग व्हील, एयर क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मसाज फंक्शन के साथ पावर फ्रंट सीटें, 12.3 इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर, 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और बॉवर और विल्किन साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

T8 Inscription में T8 प्लग-इन-हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रोनिक मोटर के साथ 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड और सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 400 ps की पावर और 640 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

रेंज रोवर वेलार- इसकी कीमत 78.83 लाख रुपये से लेकर 1.37 करोड़ रुपये तक रखी गई है। कंपनी ने इसे इवोक और रेंज रोवर स्पोर्ट के बीच रखा है। वेलार तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें दो डीजल इंजन और एक पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 2.0 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 177bhp की पावर जनरेट करता है। वहीं, 3.0 लीटर V6 इंजन 296bhp की पावर जनरेट करता है। 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 247bhp की पावर जनरेट करता है।

chat bot
आपका साथी