मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा बनी इंडियन कार ऑफ़ द ईयर 2017

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की SUV ब्रेजा विटारा को इंडियन कार ऑफ द ईयर 2017 के खिताब से नवाजा गया है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Thu, 22 Dec 2016 01:35 PM (IST) Updated:Thu, 22 Dec 2016 01:48 PM (IST)
मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा बनी इंडियन कार ऑफ़ द ईयर 2017
मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा बनी इंडियन कार ऑफ़ द ईयर 2017

नई दिल्ली(बनी कालरा) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की SUV ब्रेज़ा विटारा को इंडियन कार ऑफ़ द ईयर 2017 के खिताब से नवाज़ा गया है। मार्च 2016 में लॉन्च हुई विटारा की अब तक 83,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं और यह SUV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 गाड़ियों में शामिल भी हो चुकी है। इससे पहले भी विटारा बाजार में आ चुकी है। लेकिन उस वक्त विटारा को बहुत ज्यादा कामयाबी नहीं मिली थी। पर अब नई विटारा ने मारुति सुजुकी को कामयाबी का स्वाद चखा ही दिया।

इंडियन कार ऑफ़ द ईयर(ICOTY) की शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी मारुति सुजुकी को दो बार यह ख़िताब मिला है जिसमें वर्ष 2006 और 2012 में स्विफ्ट यह खिताब  मिला है। और अब इस साल यह ख़िताब विटारा ब्रेज़ा को मिला है।

विटारा ब्रेज़ा मारुति सुजुकी की पहली सब 4-मीटर SUV है। कम कीमत में इसमें आपको कई अच्छे फीचर्स मिल जायेंगे। कम वक्त में ही इसे अच्छी सफलता मिली है। हर महीने इसकी करीब 10,000 यूनिट बिक रहीं हैं। ज्यादा मांग के चलते ब्रेजा का वेटिंग पीरिडट छह महीने तक पहुंच गया है। फीचर के लिहाज़ से भी ब्रेजा एक बेहतर पैकेज है।

हुंडई की क्रेटा को ब्रेज़ा की तरफ से कड़ी चुनौती मिल रही है लेकिन क्रेटा का भी जलवा बरकरार है। विटारा ब्रेज़ा की बात करें तो यह 1248cc DDiS डीजल इंजन से लैस है और एक लीटर में यह SUV 24.3kmpl का माइलेज निकाल देती है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर लगे हैं। विटारा ब्रेजा की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 7.19 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये के बीच है।

chat bot
आपका साथी