55000 रुपये से कम कीमत में TVS Victor और TVS Radeon में किसे खरीदें?

TVS Victor और TVS Radeon की शुरुआती कीमत 55000 रुपये से भी कम है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 07:12 PM (IST)
55000 रुपये से कम कीमत में TVS Victor और TVS Radeon में किसे खरीदें?
55000 रुपये से कम कीमत में TVS Victor और TVS Radeon में किसे खरीदें?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS Victor और TVS Radeon भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय बाइक हैं। इन दोनों ही बाइक्स में आपको स्टाइलिश लुक के साथ डीसेंट परफॉर्मेंस मिलता है। ऐसे में अगर आप बजट रेंज में एक बेहतर फीचर वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। हम आपको TVS की इन दो लोकप्रिय बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स के साथ इनकी कीमतों के बारे में भी बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि इस दिवाली इनमें से कौन सी बाइक रहेगी आपके लिए सबसे बेहतर। तो डालते हैं इन बाइक्स पर एक नजर,

परफॉर्मेंस

TVS Victor में पावर के लिए 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.6 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 9.4 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन मल्टी प्लेट वेट क्लच के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। TVS Radeon में पावर के लिए 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7, 500 आरपीएम पर 9.5 bhp का मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

ब्रेकिंग फीचर्स

TVS Victor के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगा है। TVS Radeon के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ब्रेक दिया गया है। यह बाइक Synchronised Braking Technology (SBT) फीचर से लैस है।

सस्पेंशन TVS Victor के फ्रंट में टेलिस्कोपिक ऑयल डैम्प्ड सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाईड्रॉलिक सीरीज स्प्रिंग सस्पेंशन दिया है। TVS Radeon के फ्रंट में टेलिस्कोपिक ऑयल डैम्प्ड सस्पेंशन दिया है। वहीं, बैक में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है।

डायमेंशन

TVS Victor की लंबाई 1980 मिलीमीटर, चौड़ाई 750 मिलीमीटर और ऊंचाई 1090 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 175 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1260 मिलीमीटर है। TVS Radeon की लंबाई 2006 मिलीमीटर, चौड़ाई 705 मिलीमीटर और ऊंचाई 1070 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है।

कीमत TVS Victor की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 54,042 रुपए है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 57,662 रुपये तक जाती है। TVS Radeon के एंट्री-लेवल बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50,070 रुपये है।

chat bot
आपका साथी