टोयोटा ने भारत में वापस बुलाई 23,000 एल्टिस, टाकाटा एयरबैग्स में आई खराबी

भारत में टोयोटा ने 23,000 यूनिट्स कोरोला एल्टिस सेडान की रिकॉल की हैं। यह गाड़ियां 2010 से 2012 के बीच बनाई गई हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 31 Mar 2017 11:31 AM (IST) Updated:Fri, 31 Mar 2017 11:33 AM (IST)
टोयोटा ने भारत में वापस बुलाई 23,000 एल्टिस, टाकाटा एयरबैग्स में आई खराबी
टोयोटा ने भारत में वापस बुलाई 23,000 एल्टिस, टाकाटा एयरबैग्स में आई खराबी

नई दिल्ली। टोयोटा मोटर कोर्प ने करीब 2.9 मिलियन व्हीकल जापान, चीन, ओशिएनिया और भारत जैसे देशों में रिकॉल किए हैं। कंपनी ने इन देशों में यह रिकॉल टाकाटा एयरबैग में आई खराबी के चलते किया है।

टोयोटा के मुताबिक उसने करीब 1.16 मिलियन व्हीकल्स ओशिएनिया, मिडल ईस्ट और छोटे कार बाजारों में रिकॉल किए हैं। वहीं, 750,000 व्हीकल्स सिर्फ जापान में रिकॉल किए हैं।

भारत में टोयोटा ने 23,000 यूनिट्स कोरोला एल्टिस सेडान की रिकॉल की हैं। यह गाड़ियां 2010 से 2012 के बीच बनाई गई हैं। कंपनी ने अपने जारी बयान में कहा कि इन गाड़ियों के ग्राहकों को अगर एयरबैग्स के चलते किसी तरह की भी समस्या आ रही है तो वह फ्री ऑफ कॉस्ट ठीक की जाएगी।

ग्लोबल ट्रांसपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक टाकाटा इंफ्लेटर्स पर ध्यान देना चाहिए अगर इसे ड्राइंग एजेंट की तरह इस्तेमाल किया तो इसमें रासायनिक यौगिक अमोनियम नाइट्रेट असुरक्षित है। इन दिक्कतों के चलते दुनियाभर के बाजार से करीब 100 मिलियन एयरबैग्स वापास लेने का आदेश दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी