ये हैं जनवरी महीने में बिकने वाली टॉप 10 कारें, टियागो ने सिलेरियो और ईओन को पछाड़ा

सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबकि जनवरी 2018 मेें टाटा टियागो ने पहली बार मारुति सुजुकी सिलेरियो और हुंडई इओन को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Mon, 26 Feb 2018 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 10:26 AM (IST)
ये हैं जनवरी महीने में बिकने वाली टॉप 10 कारें, टियागो ने सिलेरियो और ईओन को पछाड़ा
ये हैं जनवरी महीने में बिकने वाली टॉप 10 कारें, टियागो ने सिलेरियो और ईओन को पछाड़ा

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। टाटा टियागो ने पहली बार मारुति सुजुकी सिलेरियो और हुंडई इओन को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। सियाम द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2018 की बिक्री मे टाटा मोटर्स ने टियागो की 8,287 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, इसी अवधि में मारुति सिलेरियो की 7,641 यूनिट्स और हुंडई ईओन की 6,111 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

सबसे खास बात यह कि पिछले साल जनवरी महीने की बिक्री में रेनो क्विड टॉप 10 की सूची में शामिल थी लेकिन जनवरी 2018 में यह इस सूची से बाहर हो गई है। अप्रैल 2016 में टाटा मोटर्स ने हैचबैक टियागो को लॉन्च किया था और तब से अब तक यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में टियागो की 38 फीसद हिस्सेदारी है। कंपनी ने जनवरी 2018 में कुल 21,872 यूनिट्स की बिक्री की है जिसमें टियागो की 8,287 यूनिट्स शामिल हैं।

जनवरी 208 में टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बात करें तो इसमें मारुति के ही पांचों मॉडल शामिल हैं। ऑल्टो पहले, डिजायर दूसरे, बलेनो तीसरे, स्विफ्ट चौथे और वैगन आर पांचवे स्थान पर मौजूद है। वहीं, देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता हुंडई की ग्रैंड i10 इस सूची में छठे स्थान पर मौजूद है।

हुंडई ग्रैंड i10 की बिक्री में 6.9 फीसद की गिरावट देखने को मिली है। जनवरी महीने में कंपनी ने 12,109 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जनवरी 2017 में इसकी 13,010 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसी के साथ ही एलीट i20 की बिक्री में भी 15.79 फीसद की गिरावट देखने को मिली है। हुंडई ने एलीट i20 की 9,650 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 11,460 यूनिट्स की बिक्री की थी।

जनवरी 2018 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में अगर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है तो वह मारुति सुजुकी बलेनो में है। कंपनी ने बलेनो की बिक्री में 69.62 फीसद की ग्रोथ हासिल की है। जनवरी 2018 में बलेनो की 17770 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल समान अवधि में इसकी 10476 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

chat bot
आपका साथी