2024 Kia Carens में हुए हैं ये 5 बड़े बदलाव, खरीदने से पहले जान लीजिए

किआ कैरेंस को दो नए ट्रिम विकल्प मिले हैं और उनमें से एक प्रेस्टीज (ओ) है। यह वेरिएंट 6-सीटिंग या 7-सीटिंग लेआउट का विकल्प प्रदान करता है। प्रेस्टीज (ओ) ट्रिम के अलावा किआ कैरेंस अब एक और नए वेरिएंट में उपलब्ध है जिसे प्रेस्टीज+ (ओ) नाम दिया गया है। किआ कैरेंस में पहले डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स का कॉम्बिनेशन हुआ करता था जिसे बाद में बंद कर दिया गया।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Publish:Wed, 17 Apr 2024 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2024 08:00 AM (IST)
2024 Kia Carens में हुए हैं ये 5 बड़े बदलाव, खरीदने से पहले जान लीजिए
2024 Kia Carens को 5 नए बदलावों के साथ पेश किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia India ने हाल ही में अपनी कैरेंस एमपीवी को नए वेरिएंट और कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। अपडेट के बाद किआ कैरेंस फिलहाल 30 वेरिएंट में उपलब्ध है। ये छोटे-छोटे लेकिन महत्वपूर्ण अपडेट कार को और बेहतर बनाते हैं।

किआ कैरेंस एमपीवी का अपडेटेड संस्करण नए एक्सटीरियर कलर और ट्रिम ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। एमपीवी दो अलग-अलग पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन एक नैचुरली एस्पिरेटेड मोटर और टर्बोचार्ज्ड यूनिट हैं। एमपीवी के लिए ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल यूनिट, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर (टीसी) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है। आइए, अपडेटेट करेंस के 5 बड़े बदलावों के बारे में जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें- सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी नई जेनरेशन Renault Duster, जानें कब हो सकती है पेश

Prestige (O) ट्रिम

किआ कैरेंस को दो नए ट्रिम विकल्प मिले हैं और उनमें से एक प्रेस्टीज (ओ) है। यह वेरिएंट 6-सीटिंग या 7-सीटिंग लेआउट का विकल्प प्रदान करता है। ये एलईडी डीआरएल, पोजिशनिंग लैंप, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट-की, लेदर्ड गियर नॉब, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और कीलेस एंट्री जैसी कई फीचर्स से लैस होने वाली है।

Prestige+ (O)ट्रिम

प्रेस्टीज (ओ) ट्रिम के अलावा, किआ कैरेंस अब एक और नए वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसे प्रेस्टीज+ (ओ) नाम दिया गया है। यह वेरिएंट अब 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड एटी विकल्पों में उपलब्ध है। यह कई प्रकार की सुविधाओं के साथ एक एलईडी मैप लैंप, एक रूम लैंप और एक सनरूफ से भी लैस है।

नया एक्सटीरियर कलर

किआ कैरेंस को हालिया अपडेट के साथ एक नया एक्सटीरियर कलर ऑप्शन मिला है। ये अब प्यूटर ऑलिव पेंट थीम में उपलब्ध है, जो भारत में अन्य किआ कारों जैसे सोनेट और सेल्टोस के लिए भी उपलब्ध है। इस नई पेंट थीम के साथ किआ कैरेंस अब 8 अलग-अलग मोनोटोन और तीन-डुअल-टोन बाहरी रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

डीजल मैनुअल इंजन

किआ कैरेंस में पहले डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स का कॉम्बिनेशन हुआ करता था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया। नए अपडेट के बाद ये एमपीवी फिर से 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश की गई है।

X-Line के नए फीचर्स

हालिया अपडेट के बाद किआ कैरेंस एमपीवी का रेंज-टॉपिंग एक्स-लाइन वेरिएंट 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसमें सभी विंडोज के लिए डैशकैम और वॉयस कमांड इनेबल्ड ऑटो अप और डाउन फंक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- Ford Endeavour और Mustang Mach-e के बाद नई MPV का पेटेंट फाइल, जल्द हो सकती है फोर्ड की इंडिया में वापसी

chat bot
आपका साथी