Tata Sales Report 2023: फरवरी में टाटा की गाड़ियों की बढ़ी डिमांड, बिक्री में आया तीन प्रतिशत का उछाल

Tata Motors February Sales Report 2023 टाटा मोटर्स को फरवरी में मुनाफा हुआ है। अपने वाहनों की की जबरदस्त डिमांड की वजह से कंपनी को तीन प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। टाटा की पूरी सेल्स रिपोर्ट नीचे देखें। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Publish:Wed, 01 Mar 2023 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 01 Mar 2023 04:52 PM (IST)
Tata Sales Report 2023: फरवरी में टाटा की गाड़ियों की बढ़ी डिमांड, बिक्री में आया तीन प्रतिशत का उछाल
Tata Motors Sales: See Tata Passenger And Commercial Vehicles Sales

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Tata Motors February Sales: टाटा मोटर्स ने अपनी फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी को बीते महीने में तीन प्रतिशत की बढ़त मिली। इस तरह टाटा मोटर्स ने 79,705 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। वहीं, एक साल पहले की अवधि में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 77,733 यूनिट्स थी।

दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स ने अपने एक बयान में कहा कि फरवरी 2022 में 73,875 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, लेकिन घरेलू वाहन की बिक्री पिछले महीने 78,006 यूनिट्स रही। इस तरह टाटा को वाहनों की घरेलू बिक्री पर 6 प्रतिशत की बढ़त मिली है।

पैसेंजर वाहनों की बिक्री

पैसेंजर वाहनों की बिक्री की बात करें तो इसमें भी कंपनी को बढ़त देखने को मिली है। टाटा के पैसेंजर वाहनों की कुल 43,140 यूनिट्स की बिक्री फरवरी महीने में रही। यही पिछले साल की समान अवधि में 40,181 यूनिट्स थी।

कमर्शियल वाहनों का आंकड़ा

कुल वाणिज्यिक वाहनों की बात करें तो इनकी घरेलू बिक्री एक साल पहले के 37,552 यूनिट्स थी, जो पिछले महीने 3 प्रतिशत घटकर 36,565 यूनिट्स रह गई।

हाल में आई टाटा की रेड डार्क एडिशन

आपको बता दें कि हाल ही में टाटा ने अपने Nexon, Harrier और Safari SUV के रेड डार्क एडिशन को लॉन्च किया है। नेक्सॉन रेड डार्क एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों एडिशन में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 12.35 लाख रुपये और 13.70 लाख रुपये हैं । वहीं, हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन मॉडल केवल डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है। रेड डार्क एडिशन एसयूवी के लिए बुकिंग किसी भी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर आप मात्र 30 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है।

Tata Harrier और Safari की बात करें तो दोनों SUVS में 2.0-लीटर डीजल इंजन होगा जो 170 bhpकी पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, Tata Nexon 1.2-लीटर डीजल इंजन और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 108 bhp और 118 bhp की पावर जनरेट करती है।

chat bot
आपका साथी