ब्रेग्जिट की डील से JLR को मुनाफा घटने का अंदेशा, निवेश रोकने की चेतावनी

जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने कहा है कि ब्रेग्जिट की खराब डील से उसके मुनाफे पर असर होगा। कंपनी ने कहा कि इससे ब्रिटेन में उसकी निवेश की योजना को खतरा पैदा होगा।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Fri, 06 Jul 2018 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 06 Jul 2018 05:10 PM (IST)
ब्रेग्जिट की डील से JLR को मुनाफा घटने का अंदेशा, निवेश रोकने की चेतावनी

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। ब्रिटिश कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने कहा है कि ब्रेग्जिट की खराब डील से उसके मुनाफे पर असर होगा। कंपनी ने कहा कि इससे ब्रिटेन में उसकी निवेश की योजना को खतरा पैदा होगा।

JLR की इस चेतावनी की बाद कंपनी की पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर्स आज पांच साल के इंट्राडे लो पर चला गये हैं। टाटा मोटर्स का शेयर गुरुवार को इंट्राडे में 5.4 प्रतिशत गिरकर 252.55 रुपये पर चला गया था। बाद में यह 2.06 प्रतिशत गिरकर 261.50 रुपये पर बंद हुआ।

JLR के सीईओ राल्फ स्पेथ ने कहा अगले साल मार्च तक यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलने पर ब्रिटेन के लिए ट्रेड को लेकर अच्छी डील मुश्किल हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस ब्रेग्जिट की वजह से JLR को हर साल 1.59 अरब डॉलर के मुनाफे का नुकसान होगा। इसके चलते हमें अपने खर्चों में बदलाव करने होंगे। कंपनी ने पिछले 5 सालों में ब्रिटेन में लगभग 66.3 अरब डॉलर खर्च किए हैं और अगले 5 सालों में 106 अरब डॉलर निवेश करने की योजना है। ब्रेग्जिट डील का खराब नतीजा होने से यह निवेश खटाई में पड़ सकता है।

ब्रेग्जिट से होंगे ये असर

ब्रेग्जिट की डील खराब होने से ब्रिटेन में फ्री मार्केट में दूसरे यूरोपियन देशों से कंपोनेंट लेने वाली कंपनियों पर असर पड़ेगा। ब्रेग्जिट के बाद टैरिफ लगेगा और कस्टम ड्यूटी में बदलाव आएंगे। इससे इन कंपनियों के मुनाफे पर असर पड़ेगा। इसका असर नौकरियों पर भी देखने को मिल सकता है और बड़ी संख्या में नौकरियां जा सकती हैं। JLR के सीईओ समेत अन्य कई अधिकारी इसी तरह की आशंका जता चुके हैं। टाटा मोटर्स के सीईओ पीपी बालाजी ने कहा कि JLR को मार्केट में मजबूत बने रहने के लिए यूरोपियन मार्केट तक पूरी पहुंच की जरूरत है।

यह पहली बार नहीं है जब ब्रेग्जिट को लेकर किसी ऑटो कंपनी ने निवेश रोकने की चेतावनी दी है। इससे पहले BMW जैसी कंपनियां भी निवेश रोकने की चेतावनी दे चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनियों की तरफ से ऐसा चेतावनियां ब्रेग्जिट से जुड़ी बेहतर डील हासिल करने की कोशिश हो सकती है।

chat bot
आपका साथी