सुजुकी का नया 125cc स्कूटर इस महीने हो सकता है लॉन्च, होंगा ग्रेजिया से होगा मुकाबला

सुजुकी अपना नया मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है, सुजुकी का यह सबसे स्टाइलिश स्कूटर होगा

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 11:03 AM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 09:19 AM (IST)
सुजुकी का नया 125cc स्कूटर इस महीने हो सकता है लॉन्च, होंगा ग्रेजिया से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। इस महीने सुजुकी अपना नया मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी का यह सबसे स्टाइलिश स्कूटर होगा। इसकी संभावित कीमत 75,000 रुपये (एक्स शोरूम) रखी जा सकती है। कंपनी ने इस स्कूटर को इंट्रूडर 150 के फ्यूल इलेक्शन वेरिएंट और सुजुकी GSX-S750 के साथ पेश किया था।

इंजन की बात करें तो में 125cc, सिंगल सिलेंडर SOHC, 4 स्ट्रोक इंजन मिलेगा जो 10bhp की पावर देगा। यह एयर कूल इंजन है और सुजुकी के मौजूदा ऑटोमैटिक स्कूटर में भी यही इंजन है। आपको बता दें कि सुजुकी बर्गमैन नया 125cc का ऑटोमेटिक स्कूटर है जिसके साथ भारत में मैक्सी स्कूटर की वापसी हो रही है। इससे पहले भारत में मैक्सी स्कूटर के रूप में काइनेटिक ब्लेज 165 बिकता था पर बाद में कंपनी ने इसे बंद कर दिया था।

होंडा ग्रेजिया से होगा मुकाबला: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट का भारत में मुकाबला होंडा ग्रेजिया 125 से होगा। नए ग्रेजिया में 125cc का इंजन लगा है जोकि होंडा एक्टिवा 125 से लिया गया है। यह इंजन 6.35 kW की पावर और 10.54Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें एलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और डुअल टोन पेंट स्कीम दी जाएगी। इसके अलावा इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल डिसप्ले दिया गया है। लुक्स के मामले में यह स्पोर्टी और स्टाइलिश है। नए ग्रेजिया की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 57,897 रुपये रखी गई है। वही मौजूदा एक्टिवा 125 की कीमत 57 हजार रुपये से लेकर 62 हजार रुपये के बीच है।

chat bot
आपका साथी