Royal Enfield की कुल बिक्री में आई 69 फीसद की गिरावट, जानें मई महीने में कितने बेचे वाहन

Royal Enfield की घरेलू और कुल बिक्री में 69 फीसद की गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी ने मई महीने में 19113 यूनिट्स मोटरसाइकिल्स की बिक्री की है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 11:37 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 11:37 AM (IST)
Royal Enfield की कुल बिक्री में आई 69 फीसद की गिरावट, जानें मई महीने में कितने बेचे वाहन
Royal Enfield की कुल बिक्री में आई 69 फीसद की गिरावट, जानें मई महीने में कितने बेचे वाहन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield की घरेलू और कुल बिक्री में 69 फीसद की गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी ने पिछले महीने 19,113 यूनिट्स मोटरसाइकिल्स की बिक्री की है, जबकि इससे बीते वर्ष समान महीने में 62,371 मोटरसाइकिल्स की बिक्री की थी। घरेलू बिक्री की बात करें तो मई महीने में कंपनी ने 69 फीसद की गिरावट के साथ 18,429 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल मई में यह आंकड़ा 60,211 यूनिट्स का रहा था। Royal Enfield ने मई 2020 में 648 यूनिट्स का निर्यात किया है, जो कि मई 2019 की किए गए 2,160 यूनिट्स के निर्यात के मुकाबले 68 फीसद कम है।

Royal Enfield ने वित्त वर्ष की बात करें तो 1 अप्रैल 2020 से 31 मई 2020 तक कंपनी ने कुल बिक्री में 85% की गिरावट के साथ 19,204 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि (1 अप्रैल, 2019 से 31 मई, 2019) में यह आंकड़ा 1,25,250 यूनिट्स का रहा था।

Royal Enfield अपनी Meteor 350 पर काम कर रही है जिसे कंपनी जून महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है। Royal Enfield Meteor 350 एक नए फ्रेश लुक और री-ब्रांडेड Thunderbird 350X की झलक देखने को देगी। हां कह भी सकते हैं क्योंकि यह समान डाइमेंशन और सिल्हूट के साथ आती है और यह समान कलर Thunderbird 350X में भी देखने को मिलता है। इसमें जो मुख्य बदलाव देखने को मिलेगा वह इसमें दिया गया नए इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल सेट-अप और नए स्पिल्ट सीट डिजाइन है। इसके अलावा इसमें रियर फेंडर, हेडलाइट और टेललाइट भी मौजूद है। इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल एक सेंटर प्वाइंट में विषम डिजाइन में पॉजिशन किया गया है और यह Thunderbird 350X के मुकाबले ज्यादा जानकारी दे सकता है।

मौजूदा 350 cc इंजन के मुकाबले Meteor 350 के इंजन में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कंपनी इसमें भिन्न पावर और आउटपुट देगी जो कि 19 bhp UCE Classic 350 से ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा इसमें सिंगल ओवरहेडल कैम यूनिट को रिप्लेस कर सकती है। नया इंजन ज्यादा फ्री रेविंग और रिफाइन्ड होगा। यह कुछ इस तरह होगा जैसा कि हम 650 ट्विन्स में देखते हैं। नई Meteor 350 में एक स्लिक-शिफ्टिंग 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी