Coronavirus Lockdown: Royal Enfield की घरेलू बिक्री में आई 44 फीसद की गिरावट

Royal Enfield ने घरेलू बाजार में मार्च महीने में 44 फीसद की गिरावट हासिल की है। कंपनी ने मार्च 2020 में 32630 यूनिट्स की बिक्री की है।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 09:30 AM (IST)
Coronavirus Lockdown: Royal Enfield की घरेलू बिक्री में आई 44 फीसद की गिरावट
Coronavirus Lockdown: Royal Enfield की घरेलू बिक्री में आई 44 फीसद की गिरावट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield ने घरेलू बाजार में मार्च महीने में 44 फीसद की गिरावट हासिल की है। कंपनी ने मार्च 2020 में 32,630 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि मार्च 2019 में 58,434 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कंपनी ने अपनी बिक्री में भारी गिरावट 23 मार्च 2020 से कोरोनावायरस लॉकडाउन लागू होने के बाद देखी है। हालांकि, कंपनी ने पिछले साल मार्च में 33 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 3,184 यूनिट्स का निर्यात किया है, जबकि मार्च 2019 में यह आंकड़ा 2,397 यूनिट्स का रहा था। घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों की बात करें तो Royal Enfield ने मार्च 2020 में 35,814 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 60,831 यूनिट्स के मुकाबले 41 फीसद कम है।

Royal Enfield के सीईओ, विनोद दासारी ने कहा, "शुरुआती तिमाही में बाजार की धारणा से लेकर मौजूदा वैश्विक महामारी की स्थिति में इंडस्ट्री के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा है। रॉयल एनफील्ड हालांकि प्रोडक्ट्स और प्रक्रियाओं में अधिक से अधिक नवाचार लाने के लिए निवेश जारी रखता है। हमने अपने नए मोटरसाइकिल वेरिएंट्स की बहुत उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखी है, जिन्हें हमने लॉन्च किया है, हमारे पर्सनलाइजेशन और कस्टमाइजेशन की पहल - मेक योर ओन - ने उपभोक्ताओं की जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी है, Astral और Rongbuk राइड कॉन्सेप्ट ने अधिक उत्साही राइडर्स को भाग लेते हुए देखा है और आगे कुल मिलाकर हमारे डिजिटल समुदाय में एक मजबूत वृद्धि हुई है। वर्तमान में इंडस्ट्री कठिन समय से गुजर रही है, हमें विश्वास है कि दीर्घावधि में धीमी और स्थिर वसूली होगी।"

Royal Enfield ने अपना वित्त वर्ष 2019-20 के भी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने 18 फीसद की गिरावट के साथ कुल 656,651 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की है, जबकि बीते वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 805,273 यूनिट्स का रहा था। ऐसे ही अगर कुल बिक्री की बात करें तो 16 फीसद की गिरावट के साथ 695,947 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 826,089 यूनिट्स का रहा था। निर्यात की बात करें तो कंपनी ने 89 फीसद की बढ़ोतरी हासिल की है और कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 में 39,296 यूनिट्स का निर्यात किया है, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में 20,825 यूनिट्स का निर्यात हुआ था।

chat bot
आपका साथी