रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT 650 की कीमतों का US में हुआ खुलासा

रॉयल एनफील्ड ने 650 ट्विन्स को अमेरिकी बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दोनों बाइक्स की MSRP (मैक्स सेलिंग रिटेल प्राइज) रखी है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 01:29 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 01:34 PM (IST)
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT 650 की कीमतों का US में हुआ खुलासा
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT 650 की कीमतों का US में हुआ खुलासा

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसेप्टर 650 का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, इससे पहले वैश्विक स्तर पर इसकी कीमतें सामने आ गई हैं। रॉयल एनफील्ड ने 650 ट्विन्स को अमेरिकी बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दोनों बाइक्स की MSRP (मैक्स सेलिंग रिटेल प्राइज) रखी है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर की शुरुआती कीमत 5799 डॉलर (करीब 4.21 लाख रुपये) रखी गई है। वहीं, कॉन्टिनेंटल GT 650 की कीमत 5999 लाख रुपये (करीब 4.36 लाख रुपये) रखी गई है। ये कीमतें कलर स्कीम के आधार पर हैं और क्रोम एडिशन की कीमत 6749 डॉलर (करीब 4.90 लाख रुपये) रखी गई है।

अमेरिकी बाजार के लिए रॉयल एनफील्ड ने तीन साल की वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) की पेशकश की है। 650 की कीमत अमेरिकी बाजार में क्लासिक 500 के मुकाबले 22,000 रुपये महंगी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली 650 की कीमतों में 500 के मुकाबले ज्यादा फर्क नहीं होगा। यानी भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड अपनी इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT 650 को 3 लाख रुपये से नीचे की कीमत में लॉन्च कर सकती है। कीमत के आधार पर इसका मुकाबला BMW G310 R, KTM 390 ड्यूक और कावासाकी निंजा 300 से होगा।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स में पूरी तरह नई चैसी का इस्तेमाल किया गया है। इन बाइक्स में 648cc, एयर-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड पैरेलेल-ट्विन मोटर इंजन दिया जाएगा, जो 7250rpm पर 47bhp की पावर और 5250rpm पर 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच से लैस होगा।

रॉयल एनफील्ड 650 की टॉप स्पीड 163kmph होगी, जो कि अब तक कंपनी की सबसे तेज बाइक साबित होगी। सस्पेंशन के तौर पर बाइक में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स अप फ्रंट और रियर में गैस चार्ज्ड ट्विन शॉक्स दिए जाएंगे। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो बाइक के फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क दी जाएगी। इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT 650 में ABS स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी