मार्च महीने में यामाहा और रॉयल एनफील्ड की बिक्री में जबरदस्त इजाफा

मार्च के महीने में ऑटो सेक्टर की सेल में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। कार कंपनियां ने इस बार काफी अच्छे आंकड़े दिए हैं। तो वही बात टू-व्हीलर्स की करें तो रॉयल एनफील्ड और यामाहा की सेल में

By Bani KalraEdited By: Publish:Sat, 01 Apr 2017 11:58 PM (IST) Updated:Sat, 01 Apr 2017 11:59 PM (IST)
मार्च महीने में यामाहा और रॉयल एनफील्ड की बिक्री में जबरदस्त इजाफा
मार्च महीने में यामाहा और रॉयल एनफील्ड की बिक्री में जबरदस्त इजाफा

नई दिल्ली: मार्च के महीने में ऑटो सेक्टर की सेल में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। कार कंपनियां ने इस बार काफी अच्छे आंकड़े दिए हैं। तो वही बात टू-व्हीलर्स की करें तो रॉयल एनफील्ड और यामाहा की सेल में अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

रॉयल एनफील्ड की सेल में 17% की ग्रोथ
आइशर मोटर्स के दुपहिया वाहन डिवीज़न रॉयल एनफील्ड की मार्च माह की बिक्री पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 27 प्रतिशत बढ़ गई है। मार्च महीने में रॉयल एनफील्ड ने 60,113 दुपहिया वाहन बेचे, जबकि पिछले साल समान अवधि में यही आंकड़ा 51,320 गाड़ियों का था। इसके अलावा कंपनी ने मार्च महीने में 1,564 यूनिट्स एक्सपोर्ट की, जबकि पिछले साल इसी महीने में यही आंकड़ा 1,261 यूनिट्स का रहा था। ऐसे में कंपनी को इस बार 24 प्रतिशत की ग्रोथ मिली।

यामाहा की बिक्री में 27 फीसदी इजाफा

यामाहा मोटर इंडिया ने मार्च में 76,144 बाइक्स बेच कर घरेलू बाज़ार में 27 प्रतिशत की ग्रोथ हांसिल की। पिछले साल इसी महीने में यही आंकड़ा 60,032 वाहनों का था। कंपनी के सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन उपाध्यक्ष रॉय कुरियन ने एक बयान में कहा की कंपनी का लक्ष्य 2017 में 10 लाख वाहनों की बिक्री करने का रहेगा।
 

chat bot
आपका साथी