बड़े परिवार के लिए ये हैं Renault, Maruti और Honda की 3 दमदार गाड़ियां, आएंगी आपके बजट में

Renault Triber Maruti Suzuki Ertiga Honda BR-V ये तीनों ही गाड़ियों में 7 लोग बैठ सकते हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 07:00 AM (IST)
बड़े परिवार के लिए ये हैं Renault, Maruti और Honda की 3 दमदार गाड़ियां, आएंगी आपके बजट में
बड़े परिवार के लिए ये हैं Renault, Maruti और Honda की 3 दमदार गाड़ियां, आएंगी आपके बजट में

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Renault Triber हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है, जिसमें एक साथ 7 लोग बैठ सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga और Honda BR-V से है। इन तीनों ही कारों में 7-सीटर अरेंजमेंट मिलता है। आज हम आपको इन तीन मल्टी परपज व्हीकल (MPV) के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताएंगे। ताकी, अगर आपका परिवार बड़ा है तो आप अपने बजट में इन गाड़ियों में से अपनी पसंद की कार को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर इन गाड़ियों पर,

Renault Triber

परफॉर्मेंस- Renault Triber में पावर के लिए 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 72 PS की मैक्सिमम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत- Renault Triber की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.95 लाख रुपये है, जो इसके टॉप RXZ वेरिएंट पर 6.49 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki Ertiga परफॉर्मेंस- Maruti Suzuki Ertiga का 1462सीसी, K15B SMART HYBRID इंजन 6000 आरपीएम पर 104 PS की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1498सीसी, DDis 225 इंजन 4000 आरपीएम पर 95 PS की मैक्सिमम पावर और 1500-2500 आरपीएम पर 225Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन 5 मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कीमत- Maruti Suzuki Ertiga की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7,54,689 रुपये है, जो ₹ 11,20,689 रुपये तक जाती है।

Honda BR-V

Honda BR-V का 1497सीसी, 4-सिलिंडर, SOHC-i-VTEC पेट्रोल इंजन 119 PS की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड MT के साथ CVT का भी विकल्प मिलता है। वहीं, 1498सीसी, 4-सिलिंडर, SOHC-i-VTEC VGT का डीजल इंजन 100 PS की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड MT से लैस है। Honda BR-V की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9,52,900 रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 12,85,900 रुपये तक जाती है।

chat bot
आपका साथी