नई होंडा CR-V भारत में इस दिन होगी लॉन्च, मिलेगा नया डीजल इंजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा CR-V को भारतीय बाजार में 9 अक्टूबर 2018 को लॉन्च करने जा रही है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 12:16 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 12:17 PM (IST)
नई होंडा CR-V भारत में इस दिन होगी लॉन्च, मिलेगा नया डीजल इंजन
नई होंडा CR-V भारत में इस दिन होगी लॉन्च, मिलेगा नया डीजल इंजन

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान नई CR-V पेश की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे भारतीय बाजार में 9 अक्टूबर 2018 को लॉन्च करने जा रही है। नई होंडा CR-V मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ी बड़ी होगी। इस कार में सबसे बड़ा अपडेट नया डीजल इंजन होगा। जी हां, पहली बार भारत में होंडा CR-V पेट्रोल वेरिएंट के साथ नए डीजल इंजन में आएगी।

नई होंडा CR-V में डीजल वर्जन कंपनी के अर्थ ड्रीम्स सीरीज के नए 1.6 लीटर यूनिट से लिया जाएगा। डीजल इंजन में सिंगल टर्बो वाला ट्विन-टर्बो सेटप दिया जाएगा, जिसकी कीमत थोड़ी कम होगी। यह डीजल इंजन 118bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

नई होंडा CR-V पेट्रोल मॉडल में 2-लीटर इंजन दिया जाएगा, जो 152bhp की पावर और 189Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस होगा। पेट्रोल इंजन नए CVT गियरबॉक्स के साथ फ्रंट व्हील्स पर पावर सप्लाई करेगा।

नई होंडा CR-V के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कई फीचर्स दिए जाएंगे। होंडा ने लेकिन नई CR-V के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

होंडा अपनी नई CR-V को भारत में ही असेंबल करेगी और इस SUV की अनुमानित कीमत 28 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसके अलावा होंडा अपनी नई सिविक को भी जल्द लॉन्च करेगी, जिसे ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया गया था। नई सिविक में समान वही इंजन दिया जाएगा जो CR-V में दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी