अगले साल भारत में नई एसयूवी लॉन्च करेगी मित्सुबिशी, फॉर्च्यूनर और एंडेवर से होगा मुकाबला

मित्सुबिशी भारत में एक और एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 12:00 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 12:00 PM (IST)
अगले साल भारत में नई एसयूवी लॉन्च करेगी मित्सुबिशी, फॉर्च्यूनर और एंडेवर से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। पिछले कई महीनों से मित्सुबिशी ने भारत में कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया है। कंपनी ने अप्रैल में आउटलैंडर लॉन्च की थी। अब कंपनी भारत में एक और एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अब ग्लोबल मार्केट में पजेरो स्पोर्ट की थर्ड जनरेशन को बेच रही है। कंपनी अगले साल भारत में इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। शुरुआत में इसे भारत में कंप्लिटली बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए लाया जाएगा। इसके बाद भारत में इसकी असेंबलिंग शुरू की जाएगी।

इंटरनेशनल मार्केट में जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा। भारत में भी इसे ही लॉन्च किया जाएगा। यह ट्राइटॉन पिकअप ट्रक के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे। इसके टॉप वेरिएंट में में फॉर-व्हील-ड्राइव दिया जा सकता है। इसके एक्सटीरियर में स्लीकर हेडलैंप्स, ज्यादा अग्रेसिव फ्रंट ग्रिल, पहले से ज्यादा क्रोम, स्पोर्टी सिलह्यूट, स्क्वेयर्ड व्हील आर्च, वर्टिकली स्टैक्ड टैललैंप कल्स्टर और लार्ज एयर डैम वाला बंपर मिलेगा।

इसके केबिन की बात करें तो इसमें कई लार्ज टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑल-लेदर सीट अपहोलेस्ट्री, 360 डिग्री कैमरा व्यू, इलेक्ट्रॉनिक हैंडब्रेक जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें 7 एयरबैग समेत दूसरे कई सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टैंस जैसे फीचर मिलेंगे।

इंजन

पहले से मौजूद पजेरो स्पोर्ट कई इंजन ऑप्शन के साथ आती है। 4D56 2.5 लीटर डीजल इंजन लगा है जो 134 hp की पावर और 324 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 4N15 2.5 लीटर डीजल इंजन 178 hp की पावर और 430 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट में लगा 6B31 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन 215 hp की पावर और 285 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

भारत में लॉन्च की जाने वाली पजेरो स्पोर्ट में 2.4 लीटर MIVEC इंजन दिया जा सकता है जो 178 hp की पावर जनरेट करता है। यह 8-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आएगा। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 30-35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, ISUZU MU-X जैसी गाड़ियों से होगा।

टोयोटा फॉर्च्यूनर से सीधा मुकाबला

भारत में मौजूदा टोयोटा फॉर्च्यूनर काफी पॉपुलर है और यह 2.7L पेट्रोल और 2.8L डीजल इंजन में आती है। इसके 2.7L पेट्रोल मॉडल को जहां 166bhp की पावर मिलती है तो वही इसके 2.8L डीजल इंजन को 177bhp की पावर मिलती है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी ने कुछ दिन पहले इसका डायमंड एडिशन पेश किया था।

chat bot
आपका साथी