Vitara Brezza या Mahindra XUV300 खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी Compact Suv है दमदार

यहां हम Maruti Suzuki Vitara Brezza और Mahindra XUV300 के फीचर्स स्पेशिफिकेशन डाइमेंशन और कीमत के बीच कंपेरिजन बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 01:00 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 01:00 PM (IST)
Vitara Brezza या Mahindra XUV300 खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी Compact Suv है दमदार
Vitara Brezza या Mahindra XUV300 खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी Compact Suv है दमदार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको Maruti Suzuki Vitara Brezza और Mahindra XUV300 के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी कॉम्पैक्ट एसयूवी आपके लिए ज्यादा फिट बैठ सकती हैं। यहां हम इन दोनों कारों के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन, डाइमेंशन और कीमत के बीच तुलना करेंगे।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki Vitara Brezza में 1248CC का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 4 हजार Rpm पर 66 kw की पावर और 1750 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 2व्हील ड्राइव वाली इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में आती है।

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Mahindra XUV300 में 1497 cc डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750 Rpm पर 116.6 PS की पावर और 1500-2500 Rpm पर 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो XUV300 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन में आती है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Vitara Brezza की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 2500 mm, बूटस्पेस 328 लीटर और 48 लीटर का फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन के मामले में Mahindra XUV300 की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1821 mm, ऊंचाई 1625 mm, व्हीलबेस 2600 mm और 42 लीटर का फ्यूल टैंक है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Vitara Brezza के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Mahindra XUV300 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक है।

कीमत

कीमत के मामले में Maruti Suzuki Vitara Brezza की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7,67,742 रुपये है।

कीमत के मामले में Mahindra XUV300 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8,69,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान

यह भी पढ़ें: पहली बार खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 बातों को कभी न भूलें

chat bot
आपका साथी