Maruti Suzuki ने WagonR और Baleno की 134,885 यूनिट्स को किया रिकॉल

देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने WagonR और Baleno की 134885 यूनिट्स को रिकॉय किया है। (फोटो साभार Maruti Suzuki)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 02:56 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 02:56 PM (IST)
Maruti Suzuki ने WagonR और Baleno की 134,885 यूनिट्स को किया रिकॉल
Maruti Suzuki ने WagonR और Baleno की 134,885 यूनिट्स को किया रिकॉल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki इंडिया लिमिटेड ने आज Maruti Suzuki WagonR और Maruti Suzuki Baleno को रिकॉल करने की घोषणा की है। मारुति सुजुकी 15 नवंबर, 2018 से 15 अक्टूबर, 2019 के बीच तैयार की गईं WagonR 1 लीटर और 8 जनवरी, 2019 से 4 नवंबर, 2019 के बीच तैयार की गईं Baleno पेट्रोल को रिकॉल कर रही है।

इस रिकॉल में मारुति सुजुकी की इन दोनों मॉडल की 1,34,885 कारें शामिल हैं। कंपनी वैगनआर की 56,663 यूनिट्स की जांच करेगी और बलेनो की 78,222 यूनिट्स की जांच करेगी। इस जांच में फ्यूल पंप के साथ संबंधित मुद्दा शामिल है। खराब पार्ट को बदला जाएगा और इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा।

इस रिकॉल कैंपेन में संदिग्ध कारों के मालिकों को मारुति सुजुकी ऑथोराइज्ड डीलर्स द्वारा तय समय में संपर्क किया जाएगा। संदिग्ध कारों के मालिक मारुति सुजुकी की वेबसाइट www.marutisuzuki.com पर WagonR के लिए और www.nexaexperience.com पर Baleno के लिए ‘Imp Customer Info’ सेक्शन पर जा सकते हैं। इस सेक्शन पर जाकर

अपनी कार के चेसिस नंबर MA3 या MBH और उसके बाद 14 अंकों का अल्फा-न्युमेरिक नंबर दर्ज सकते हैं। इसके जरिए ग्राहक यह जान सकते हैं कि उनकी कारों को किसी तरह की जांच की जरूरत है और उसके बाद आगे के निर्देशों का पालन कर सकते हैं। चेसिस नंबर कार की आईडी प्लेट पर अंकित होता है और कार के बिल या रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स पर अंकित होता है। 

chat bot
आपका साथी