Maruti जल्द लॉन्च करने वाली है ये 3 कारें, एक ऑफ-रोड गाड़ी भी शामिल

अगर आप मारुति की नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में अपनी 3 नई गाड़ियों को लॉन्च करने जा रही है। इन गाड़ियों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Publish:Tue, 14 Feb 2023 09:42 AM (IST) Updated:Tue, 14 Feb 2023 09:42 AM (IST)
Maruti जल्द लॉन्च करने वाली है ये 3 कारें, एक ऑफ-रोड गाड़ी भी शामिल
जल्द लॉन्च होने वाली हैं मारुति की ये तीन कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप मारुति की नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि आपके पास मारुति की लेटेस्ट मॉडल हो तो ये खबर आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। मारुति ने हाल ही में ब्रेजा का सीएनजी संस्करण, ऑल न्यू एसयूवी और एक ऑफ रोड गाड़ी को पेश किया था। जिसे 2023 के मध्य में लॉन्च किया गया था। आइये जानते हैं मारुति की इन तीनों अपकमिंग कार के बारे में।

MARUTI BREZZA CNG

कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में ब्रेज़ा सीएनजी मॉडल का प्रदर्शन किया। इसका कलर मैट ब्लू लुक में दिया गया है। Tata Nexon के बाद Brezza SUV वर्तमान में अपने सेगमेंट में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। कंपनी इसे साल के अंत में लॉन्च कर सकती है। शोकेस किया गया मॉडल ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ आता है और इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसके बूट में एस -सीएनजी किट लगी हुई है। इसकी अधिक जानकारी लॉन्च के बाद ही आएगी।

MARUTI FRONX

मारुति की इस ऑल न्यू कार को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। कयास लगाया जा रहा है कि यह गाड़ी अप्रैल के आस-पास लॉन्च हो सकती है। कंपनी इसे अपने नेक्सा स्टोर के जरिए रिटेल करेगी। मारुति इस क्रॉसओवर को कुल 9 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। इसमें 6-सिंगल कलर विकल्प, जिनमें नेक्सा ब्लू, आर्कटिक वाइट, आपुलेंट रेड, ग्रैंडेयर अर्थेन ब्राउन और स्प्लेंडिड सिल्वर जैसे कलर शामिल है। वहीं ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में इस कार में तीन ऑप्शन दिया जाएगा- जिसमें अर्थेन ब्राउन के साथ ब्लूइश ब्लैक, आपुलेंट रेड के साथ ब्लूइश ब्लैक और स्प्लेंडिड सिल्वर के साथ ब्लूइश ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेगा।

MARUTI JIMNY

लंबे इंतजार के बाद मारुति जिम्नी को इंडियन मार्केट में उतारा गया है। इस गाड़ी को कंपनी 2023 के मध्य में लॉन्च कर सकती है। मारुति जिम्नी 5-डोर ऑल ब्लैक थीम वाले केबिन के साथ आता है। इसके डैशबोर्ड पर 9-इंच का टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ इसमें पैसेंजर साइड पर एक डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल और फॉक्स एक्सपोज्ड बोल्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़ें

Anand Mahindra ने शेयर किया expressway का शानदार वीडियो, Vande Bharat के ऊपर से फर्राटा भर रहीं गाड़ियां

Mercedes Benz AMG G63 Maybach और GLS 600 की Booking हुई फिर शुरू, देखें पूरी डिटेल्स

chat bot
आपका साथी