28.40 km का माइलेज देने वाली Maruti की इस कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Maruti Suzuki अपनी कार Dzire पर इस फेस्टिव सीजन के मौके पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 04:20 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 04:20 PM (IST)
28.40 km का माइलेज देने वाली Maruti की इस कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
28.40 km का माइलेज देने वाली Maruti की इस कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फेस्टिव सीजन के मौके पर अगर आप कोई फैमिली कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बहुत सही साबित हो सकता है। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी कार Dzire पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Maruti Suzuki Dzire दो इंजन के ऑप्शन में आती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1197cc का 4 सिलेंडर वाला BSVI पेट्रोल इंजन है जो कि 6 हजार Rpm पर 61 kW की पावर और 4200 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1248cc का 4 सिलेंडर वाला BSVI पेट्रोल इंजन है जो कि 4 हजार Rpm पर 55.2 kW की पावर और 2 हजार Rpm पर 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Maruti Suzuki Dzire की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1735 mm, ऊंचाई 1515 mm, व्हीलबेस 2450 mm, बूट स्पेस 378 लीटर और 37 लीटर का फ्यूल टैंक है।

माइलेज

माइलेज के मामवे में Maruti Suzuki Dzire काफी किफायती है और यह पेट्रोल वेरिएंट में 21.21 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और डीजल वेरिएंट में 28.40 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें Dzire के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में Dzire के फ्रंट में MacPherson strut सस्पेंशन और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन है।

ऑफर

ऑफर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Dzire पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 30 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर, 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर में कुल मिलाकर 55 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं। वहीं डिजायर के डीजल वेरिएंट पर 35 हजार रुपये और 5 साल की वारंटी का कंज्यूमर ऑफर, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर में कुल मिलाकर 83,900 रुपये की बचत की जा सकती है। 

chat bot
आपका साथी