Maruti Suzuki ने जून के मुकाबले जुलाई महीने की बिक्री में हासिल की 88.2 फीसद की वृद्धि

Maruti Suzuki India ने जुलाई महीन में 108064 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि June 2020 में यह आंकड़ा 57428 यूनिट्स का रहा था।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 01:05 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 01:05 PM (IST)
Maruti Suzuki ने जून के मुकाबले जुलाई महीने की बिक्री में हासिल की 88.2 फीसद की वृद्धि
Maruti Suzuki ने जून के मुकाबले जुलाई महीने की बिक्री में हासिल की 88.2 फीसद की वृद्धि

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki India ने जुलाई महीन में 108,064 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि June 2020 में यह आंकड़ा 57,428 यूनिट्स का रहा था। कार निर्माता कंपनी ने माह-दर-माह आधार पर 88.2 फीसद की वृद्धि हासिल की है। हालांकि, कंपनी ने जुलाई 2019 में 1.1 फीसद की गिरावट दर्ज की है, जिसके चलते यह पता चलता है कि ऑटोमोबाइल की मांग धीरे-धीरे वापस पटरी पर आ रही है। जैसे-जैसे चीजें धीरे-धीरे न्यू नॉर्मल की ओर बढ़ रही हैं, कार निर्माता कंपनी बाजार में तेजी से मांग को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन में तेजी ला रही है।

साल-दर-साल के आधार पर बिक्री देखें तो जून 2019 में कंपनी ने 109,264 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि पिछले महीने 1.1 फीसद की गिरावट थी। जुलाई 2020 में Maruti Suzuki ने घरेलू बाजार में 100,000 यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि, कंपनी ने कुल घरेलू बिक्री में जुलाई महीने में 101,307 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जुलाई 2019 में 100,006 यूनिट्स रही थी।

कुल बिक्री में देखें तो Maruti Suzuki की Alto, S-Presso, WagonR, Celerio, Swift, Baleno, Dzire और Tour S की बिक्री 0.4 फीसद गिरकर 68,787 यूनिट्स रही है। वहीं, Ciaz कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री में 1,303 यूनिट्स के साथ पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 45.6 फीसद की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने कुल यूटिलिटी व्हीकल स्पेस में Vitara Brezza, Ertiga, S-Cross और XL6 के साथ जुलाई 2020 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19,177 यूनिट्स के साथ 26.3 फीसद की बढ़ोतरी हासिल की है। जुलाई 2019 में यह आंकड़ा 15,178 यूनिट्स का रहा था।

ऐसे ही समान जुलाई महीने कंपनी ने कुल 6,757 वाहनों का निर्यात किया था और Maruti Suzuki ने माह-दर-माह आधार पर 57 फीसद की वृद्धि हासिल की थी। कंपनी ने जून 2020 में 4,289 यूनिट्स का निर्यात किया था। हालांकि, जुलाई 2019 में निर्यात हुई 9,258 यूनिट्स के मुकाबले 27 फीसद की गिरावट है। 

chat bot
आपका साथी