नए बदलावों के साथ महिंद्रा TUV300 की बाजार में एंट्री, क्रेटा और ब्रेजा को मिलेगी चुनौती

नए लुक्स और फीचर्स के साथ महिंद्रा की TUV 300 बाजार में आ चुकी है, कंपनी को उम्मीद है अपने नए लुक्स और फीचर्स के दम पर यह ग्राहकों को लुभाने में सफल होगी

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 19 Sep 2017 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 19 Sep 2017 05:15 PM (IST)
नए बदलावों के साथ महिंद्रा TUV300 की बाजार में एंट्री, क्रेटा और ब्रेजा को मिलेगी चुनौती
नए बदलावों के साथ महिंद्रा TUV300 की बाजार में एंट्री, क्रेटा और ब्रेजा को मिलेगी चुनौती

नई दिल्ली (जेएनएन)। महिन्द्रा ने अपनी पॉपुलर SUV TUV-300 के नए टॉप वेरिएंट T10 पेश कर दिया है। TUV-300 T10 के डिजायन में कई बदलाव देखने को मिलते हैं जबकि कुछ नए फीचर्स भी इसमें शामिल किये गये हैं। ये सब बदलाव कंपनी ने इस मॉडल की सेल में इजाफा करने के लिए किये हैं और अब तो फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में कंपनी को उम्मीद है की TUV-300 अपने नए लुक्स और फीचर्स के दम पर ग्राहकों को लुभाने में सफल होगी। इसकी कीमत T8 वेरिएंट से करीब 30-40 हजार रूपए ज्यादा हो सकती है।

इन गाड़ियों से है मुकाबला
इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट और मारूति विटारा ब्रेज़ा से होगा। महिंद्रा TUV300, T10 इस महीने बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है

क्या है नए फीचर्स
TUV-300 के डिजाइन से लेकर इसके इंटीरियर तक में थोड़ा नयापन देखने को मिलता है, बात फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन, ब्लूटुथ, USB और AUX स्पोर्ट वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके साथ ही T10 ट्रिम में फॉक्स लेदर सीटर अपहोलस्ट्री लगाई जाएंगी।

इंजन
इंजन की बात करें तो मौजूदा TUV-300 में 1.5 लीटर mHawk80 डीजल इंजन दिया गया है। इसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 240 एनएम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटैड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है।
 

chat bot
आपका साथी