इंटरमोट इवेंट में डेब्यू से पहले कावासाकी ने पेश की दो नई 125 cc बाइक

कावासाकी ने अपकमिंग इंटरमोट 2018 इवेंट के लिए दो नई 125 cc बाइक लाइन अप की है।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:00 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:00 AM (IST)
इंटरमोट इवेंट में डेब्यू से पहले कावासाकी ने पेश की दो नई 125 cc बाइक

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। कावासाकी ने अपकमिंग इंटरमोट 2018 इवेंट के लिए दो नई 125 cc बाइक लाइन अप की है। यह इवेंट अगले महीने जर्मनी में आयोजित किया जाएगा। इन दोनों बाइक को सबसे पहले यूरोपीय बाजारों में लॉन्च करेगी। इन दोनों बाइक के साथ कंपनी लो-डिस्प्लेसमेंट सेगमेंट में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है।

इन दोनों नई बाइक्स निंजा 125 और Z125 को उनकी हाई डिस्प्लेसमेंट बाइक से इंस्पायर होकर डिजाइन किया गया है। निंजा 125 में ग्रीन-ब्लैक लाइवरी दी गई है जो कंपनी की पॉपुलर Ninja ZX-10RR रेस बाइक में दी गई है। इस बाइक की लंबाई 1,935 mm, चौड़ाई 685 mm और ऊंचाई 1,075 mm है। इसमें स्पोर्टी और लीन-फॉरवर्ड राइडिंग पोस्चर मिलता है।

दूसरी बाइक कावासाकी Z125 में एलईडी हेडलैंप, बोल्ड फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और मैटी टायर दिए गए हैं। इसमें स्ट्रीटफाइटर एर्गोनोमिक्स दिए गए हैं। दोनों बाइक में एक जैसे चेसिस, इंजन, ट्रांसमिशन, एग्जॉस्ट सिस्टम, सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम और टायर दिए गए हैं। दोनों बाइक में बॉक्स-टाइप स्विंगआर्म के साथ ट्यूबुलर ट्रैलिस फ्रेम दिया गया है, जो इस बाइक का वजन हल्का रखने में काम आएगा। इसके अलावा दोनों बाइक में डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है। साथ ही इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है।

इनके बारे में बाकी जानकारी 2 अक्टूबर को वर्ल्ड प्रीमियर के बाद ही सामने आ पाएगी। इंजन के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियन जानकारी सामने नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इन दोनों बाइक्स में 125 cc लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 14.7 hp की पावर जनरेट करता है।

chat bot
आपका साथी