हुंडई क्रेटा का नया अवतार होगा लॉन्च, यहां है पूरी जानकारी

हुंडई ने क्रेटा को सबसे पहले साल 2014 और ग्लोबली जुलाई 2015 में उतारा गया था। अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने ब्राजील में हुए साउ पोउलो ऑटो शो के

By Bani KalraEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 09:45 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 09:45 AM (IST)
हुंडई क्रेटा का नया अवतार होगा लॉन्च, यहां है पूरी जानकारी
हुंडई क्रेटा का नया अवतार होगा लॉन्च, यहां है पूरी जानकारी

नई दिल्ली (जेएनएन)। हुंडई ने क्रेटा को सबसे पहले साल 2014 और ग्लोबली जुलाई 2015 में उतारा गया था। अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने ब्राजील में हुए साउ पोउलो ऑटो शो के दौरान इस SUV को पेश किया था। भारत में इस कार को साल 2018 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

दमदार होंगे फीचर्स:
हुंडई ने हालही में ग्रेंड i10 और हुंडई एक्सेंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कार को नया फ्रंट लुक, नया ग्रिल और क्रोम बॉर्डर दिया जाएगा। इसके अलावा नया डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल एलईडी फॉग लैंप लगाया गया है जो इसे प्रीमियम लुक देंगी। वहीं, कार के इंटीरियर में ज़्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा लेकिन फेसलिफ्ट मॉडल में नया ब्लैक/ब्राउन डुअल टोन फिनिश और मैचिंग लेदर सीट लगाया जा सकता है। इसके अलावा गाड़ी में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो भी लगाया जाएगा।

पावर स्पेसिफिकेशन:
नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में कॉर्नरिंग लाइट, स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-क्लाइंब असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। ब्राजील में पेश हुई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट दो इंजन ऑप्शन आयेगी जिसमें एक 2.0-लीटर D-CVVT और एक 1.6-लीटर D-CVVT इंजन मिलेगी। 2.0-लीटर D-CVVT इंजन 4-सिलिंडर का होगा और 164bhp का अधिकतम पावर देगा। वहीं, 1.6-लीटर D-CVVT इंजन 126bhp का पावर देगा। वहीं, भारत में यह कार 1.6-लीटर Gamma डुअल VTVT पेट्रोल, 1.6-लीटर U2 CRDi VGT और 1.4-लीटर U2 CRDi डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है।

chat bot
आपका साथी