स्टाइलिश लुक वाली सेंट्रो सेफ्टी में नहीं है खास, मिले सिर्फ 2 स्टार

Hyundai Santro को Global NCAP crash Test में एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के मामले में सिर्फ दो स्टार मिले हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 07:14 PM (IST)
स्टाइलिश लुक वाली सेंट्रो सेफ्टी में नहीं है खास, मिले सिर्फ 2 स्टार
स्टाइलिश लुक वाली सेंट्रो सेफ्टी में नहीं है खास, मिले सिर्फ 2 स्टार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लंबे समय तक भारतीय बाजार पर राज करने वाली Hyundai Santro ने भारतीय बाजार में नए अवतार में वापसी की और यह ग्राहकों को काफी पसंद आई है। इस कार के लॉन्च होने के बाद से ही इसने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। देखने में तो यह कार काफी स्टाइलिश लगती और लेटेस्ट फीचर्स से भी लैस है, लेकिन यह कार सेफ्टी में कैसी है इसके बारे में Global NCAP Test में पता चला है।

ग्लोबल एनसीएपी द्वारा क्रैश टेस्ट में सेंट्रो को एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के मामले में सिर्फ दो स्टार मिले हैं। कार के स्टेंडर्ड मॉडल में फ्रंट में सिंगल एयरबैग दिया गया है, साथ ही कार का बॉडी स्ट्रक्चर और फुटवेल एरिया भी मजबूत नहीं है। साथ ही सेंट्रो की रियर सीट में ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स नहीं है। कार क्रैश टेस्ट में ग्लोबल NCAP प्रोटोकॉल के तहत 64 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया गया है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Hyundai Santro में 1.1 लीटर का 4 सिलेंडर वाला SOHC पेट्रोल इंजन है जो कि 69 Ps की पावर और 10.1 kg.m का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो यह कार 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में आती है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Hyundai Santro की लंबाई 3610 mm, चौड़ाई 1645 mm, ऊंचाई 1560 mm, व्हीबेस 2400 mm है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Hyundai Santro के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात करें तो Hyundai Santro की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 390,493 रुपये है।

यह भी पढ़ें: देश के नंबर 1 Scooter पर Honda दे रही भारी डिस्काउंट, 1100 रुपये में घर ले जाने का मौका

यह भी पढ़ें: 28.40 km का माइलेज देने वाली Maruti की इस कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट 

chat bot
आपका साथी