होंडा ने शुरू किया 1000CC वाली अफ्रीका ट्विन बाइक का ट्रायल प्रोडक्शन, जल्द होगी लॉन्च

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने अपनी एडवेंचर मोटरसाइकिल अफ्रीका ट्विन को साल 2016 में ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 01:29 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 01:29 PM (IST)
होंडा ने शुरू किया 1000CC वाली अफ्रीका ट्विन बाइक का ट्रायल प्रोडक्शन, जल्द होगी लॉन्च
होंडा ने शुरू किया 1000CC वाली अफ्रीका ट्विन बाइक का ट्रायल प्रोडक्शन, जल्द होगी लॉन्च

नई दिल्ली (जेएनएन)। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने अपनी एडवेंचर मोटरसाइकिल अफ्रीका ट्विन को साल 2016 में ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। लंबे समय के इंतजार के बाद कंपनी ने इसका ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। यह बाइक कंप्लीट्ली नॉक्ड डाउन (CKD) रूट के जरिए भारत में बना कर बेची जाएगी। HMSI की यह बाइक CBR650F के बाद दूसरी बड़ी क्षमता वाली मोटरसाइकिल है।

भारत में होगा इन बाइक्स से मुकाबला
होंडा अफ्रीका ट्विन में फीचर्स के तौर पर रियर में 2 चैनल ABS और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) लगाया गया है। मोटरसाइकिल में 21 इंच के फ्रंट टायर और 18 इंच के रियर टायर लगाए गए हैं। कंपनी ने फ्रंट में 310mm डुअल वैव हाइड्रॉलिक डिस्क और रियर में 256mm वैव हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रैक लगाए हैं। भारत में लॉन्च होने के बाद यह बाइक ट्रायंफ टिगर, कावासाकी वर्सेस 1000 और डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा को टक्कर देगी।

मिलेगा 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
होंडा अफ्रीका ट्विन में 998CC लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक यूनीकैम 8-वैल्व पैरेलल ट्विन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 94hp की पावर और 98Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

कंपनी करेगी 1600 करोड़ रुपए का निवेश
HMSI की इस वित्त वर्ष अपनी बिक्री दोगुनी करने की योजना है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 में 6 मिलियन यूनिट्स की बिक्री करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंपनी दो नई मोटरसाइकिल और दो नए स्कूटर्स को लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी कर्नाटका में अपना नया प्लांट भी खोलने जा रही है। कंपनी इन सबके लिए 1600 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। 

यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प की भारतीय बाजार में 250CC प्लस बाइक्स उतारने की योजना

chat bot
आपका साथी