इलेक्ट्रिक वाहनों पर घटा GST, अब 12 की जगह केवल 5% देना होगा टैक्स

अब बिजली से चलने वाले वाहनों पर GST की दरें घटा दी गई हैं। यानी अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर 12% की जगह केवल 5% GST लगेगी

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 07:37 PM (IST)
इलेक्ट्रिक वाहनों पर घटा GST, अब 12 की जगह केवल 5% देना होगा टैक्स
इलेक्ट्रिक वाहनों पर घटा GST, अब 12 की जगह केवल 5% देना होगा टैक्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को लेकर जीएसटी काउंसिल ने एक बड़ा फैसला लिया है, जहां अब बिजली से चलने वाले वाहनों पर GST की दरें घटा दी गई हैं। यानी अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर 12% की जगह केवल 5% GST लगेगी। यहां जानना जरूरी है कि नई दरें 1 अगस्त से लागू होंगी। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में शनिवार को हुई GST Council की 36वीं बैठक में यह फैसला लिया गया है। दरअसल भारत सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन पर GST को घटाना इसी कड़ी में एक बड़ा कदम है। 

इससे पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बड़ी घोषणी की थी, जब सरकार की ओर से बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST घटाने का प्रावधान दिया गया था। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने को लेकर लिए गए कर्ज पर ब्याज चुकाने पर आयकर में 1.5 लाख रुपए की अतिरिक्त छूट की बात भी कही गई थी।

निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा था कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) को प्रोत्साहन देगी। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल हो। इसके लिए सरकार सस्ते ई-वाहन मुहैया कराएगी।

दरअसल बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी आई है। ऐसे में सरकार से लेकर निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर गंभीर हो गईं हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी