ड्राइव करने पर अपने आप चार्ज होती है यह कार, मिल चुके हैं 5000 ऑर्डर्स

हम आपको एक ऐसी खास कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने आप में बेहद खास है और ख़ास इसलिए है क्योकिं यह कार ड्राइव के दौरान चार्ज होती है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Thu, 09 Aug 2018 09:43 AM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 07:51 AM (IST)
ड्राइव करने पर अपने आप चार्ज होती है यह कार, मिल चुके हैं 5000 ऑर्डर्स
ड्राइव करने पर अपने आप चार्ज होती है यह कार, मिल चुके हैं 5000 ऑर्डर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी खास कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने आप में बेहद खास है और ख़ास इसलिए है क्योकिं यह कार ड्राइव के दौरान चार्ज होती है। जी हां म्यूनिख बेस्ड एक स्टार्टअप कंपनी ने एक ऐसी ही सोलर कार को बनाया है जो चलाने पर अपने आप चार्ज भी होती है, यानी आपको बार-बार इस चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइये जानते हैं इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी। 

कैसे होती है चार्ज?  दरअसल यह एक सोलर कार है इसलिए जितनी ज्यादा धूप होगी उतना ही इस कार के लिए फायदेमंद साबित होगा। साउथ जर्मनी में चिलिचलाती धूप रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस तरह की कार का निर्माण किया है, धूप का फायदा उठाकर कंपनी ने Sion कार के चार्जिंग सिस्टम का ट्रायल किया जो की सफल रहा।

जानकारी के लिए बता दें कि जर्मनी ने 2020 तक 1 मिलियन इलेक्ट्रिक कार उतारने का टारगेट रखा है लेकिन यह टारगेट इतना आसान नहीं है ऐसे में सरकार की तरफ से बयान आया कि जो कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन के लिए बैट्री बनाएंगी, उनको मदद मिलेगी।

2016 में सोनो मोटर्स की नींव रखी थी और यह कंपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन बना रही है जिसमें इसकी बॉडी में सोलर सेल्स इंटीग्रेटेड हैं। कंपनी की इस कार प्रोडक्शन अगले साल मिड में होगा फिलहाल इसका ट्रायल हुआ है। इस कार के लिए कंपनी को अब तक 5000 ऑर्डर्स मिल चुके हैं। कंपनी इसे अगले साल 16,000 यूरो (12,76,715.17 रुपए) में बेचेगी।

chat bot
आपका साथी