फोर्ड इंडिया की बिक्री में 53 फीसद का इजाफा, अप्रैल महीने में बेचें 25,149 वाहन

फोर्ड इंडिया की बिक्री में 52.69 फीसद का इजाफा हुआ है। अप्रैल 2017 में फोर्ड ने 25,149 वाहन बेचें हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 02 May 2017 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 02 May 2017 05:51 PM (IST)
फोर्ड इंडिया की बिक्री में 53 फीसद का इजाफा, अप्रैल महीने में बेचें 25,149 वाहन
फोर्ड इंडिया की बिक्री में 53 फीसद का इजाफा, अप्रैल महीने में बेचें 25,149 वाहन

नई दिल्ली (पीटीआई)। फोर्ड इंडिया की बिक्री में 52.69 फीसद का इजाफा हुआ है। अप्रैल 2017 में फोर्ड ने 25,149 वाहन बेचें हैं। जबकि पिछले साल अप्रैल महीने में कंपनी ने 16,470 वाहन बेचें थे।

घरेलू बाजार की बिक्री
घरेलू बाजार में फोर्ड की बिक्री में 16.64 फीसद का इजाफा हुआ है। कंपनी ने अप्रैल महीने में 7,618 यूनिट्स बेचीं हैं। जबिक अप्रैल 2016 में कंपनी ने 6,531 यूनिट्स ही बेचीं थीं।

निर्यात में 76.38 फीसद का इजाफा
निर्यात की बात करें तो फोर्ड के वाहनों का अप्रैल महीने में निर्यात काफी अच्छा हुआ है। कंपनी ने 76.38 फीसद की ग्रोथ के साथ अप्रैल महीने में 17,531 वाहन निर्यात किए हैं, जबकि अप्रैल 2016 में कंपनी ने 9,939 वाहन ही निर्यात किए थे।

कंपनी ने क्या कहा?
फोर्ड इंडिया के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस, अनुराग मल्होत्रा ने कहा, "फोर्ड फैमिली में नए ग्राहकों को एक सस्ती, पारदर्शी स्वामित्व का अनुभव प्रदान किया जाता है, ताकि वह फोर्ड से लंबे समय तक जुड़े रहें।" 

यह भी पढ़ें: सुजुकी टू-व्हीलर्स की बिक्री में 43 फीसद का इजाफा, अप्रैल महीने में बेचीं 43,842 यूनिट्स

chat bot
आपका साथी