Bajaj Pulsar NS160 BS6 का TVS Apache RTR 160 से मुकाबला, पढ़ें कंपेरिजन

बजाज ऑटोमोबाइल ने Bajaj Pulsar NS160 BS6 लॉन्च की है जिसका कंपेरिजन हम TVS Apache RTR 160 से करके बता रहे हैं। (फोटो साभार Bajaj)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:49 PM (IST)
Bajaj Pulsar NS160 BS6 का TVS Apache RTR 160 से मुकाबला, पढ़ें कंपेरिजन
Bajaj Pulsar NS160 BS6 का TVS Apache RTR 160 से मुकाबला, पढ़ें कंपेरिजन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj ने Bajaj Pulsar NS160 BS6 लॉन्च की है। यहां हम हाल ही में लॉन्च हुई Pulsar NS160 BS6 का मुकाबला TVS Apache RTR 160 से करके बता रहे हैं कि कौन सी बाइक किन-किन बातों में दूसरे से अलग और बेहतर है। यहां हम इन दोनों बाइक्स के स्पेशिफिकेशन से लेकर डाइमेंशन, सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम और कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं।

इंजन और पावर: इंजन और पावर के मामले में Bajaj Pulsar NS160 BS6 में 160.3cc का इंजन है जो कि 8500 Rpm 15.28 Hp की पावर और 6500 Rpm पर 14.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन और पावर के मामले में TVS Apache RTR 160 BS6 में 159.7cc का BS6 इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 15.2 Ps की पावर और 6500 Rpm पर 13 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Bajaj Pulsar NS160 BS6 के फ्रंट में 260 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो TVS Apache RTR 160 BS6 के फ्रंट में 266mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm डिस्क ब्रेक है।

सस्पेंशन: सस्पेंशन के मामले में Bajaj Pulsar NS160 BS6 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में कैनिस्टर के साथ नाइट्रॉक्स मोनो शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो TVS Apache RTR 160 BS6 के फ्रंट और रियर में नाइट्रॉक्स के साथ ड्यूल शॉक सस्पेंशन है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Bajaj Pulsar NS160 BS6 की लंबाई 2017 mm, चौड़ाई 803.5 mm, ऊंचाई 1060 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 177 mm, व्हीलबेस 1370 mm और फ्यूल टैंक 12 लीटर का है। वहीं डाइमेंशन की बात करें तो Apache RTR 160 BS6 की लंबाई 2085mm, चौड़ाई 730mm, ऊंचाई 1105mm, व्हीबेस 1300mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, कर्ब वेट 139 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है।

कीमत: कीमत के मामल मे Bajaj Pulsar NS160 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.03 लाख रुपये है। वहीं कीमत की बात करें तो TVS Apache RTR 160 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 93,539 रुपये है। 

chat bot
आपका साथी