बजाज की नई पल्सर NS160 अब आएगी ABS के साथ, जानिये कीमत

बजाज ऑटो अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर NS160 का नया मॉडल जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Mon, 30 Jul 2018 03:21 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 08:16 AM (IST)
बजाज की नई पल्सर NS160 अब आएगी ABS के साथ, जानिये कीमत
बजाज की नई पल्सर NS160 अब आएगी ABS के साथ, जानिये कीमत

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बजाज ऑटो अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर NS160 का नया मॉडल जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। नई पल्सर में अब ABS की सुविधा मिलेगी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस बाइक को इस साल अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है।

इंजन की बात करें तो बाइक में पल्सर NS160 में 160.3cc सिंगल सिलेंडर, 4-वेल्व DTS-i इंजन लगा है। यह इंजन 8500rpm पर 15.5 PS की पावर और 6500rpm पर 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, नई बजाज पल्सर NS160 में सिंगल चैनल ABS बतौर स्टैंडर्ड फीचर दिया जाएगा। इसके डिजाइन को पुराने मॉडल जैसा ही रखा जा सकता है। लेकिन बाइक को नया फील देने के इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे जिनमें नए रंग और ग्राफिक्स शामिल हैं।

इस समय मौजूदा Bajaj Pulsar NS 160 की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 82,624 रुपये है। वही सिंगल चैनल ABS लगने के बाद इसकी कीमत बढ़ जाएगी ऐसा माना जा रहा है कि बाइक की कीमत करीब 95000 रुपये तक जा सकती है लेकिन याद रहे यह कीमत समय-समय पर बदलती रहती है। Bajaj Pulsar NS 160 का मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer, Yamaha FZ-S और Honda CB Hornet 160R जैसी बाइक से है।

chat bot
आपका साथी