नए इंजन के साथ बजाज ने लॉन्च की ये नई पॉवर बाइक

बजाज ऑटो ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक पल्सर 220F को BSIV इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है और ठाणे में इसकी शो रूम कीमत 91,000 रुपये रखी गयी है

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 08 Nov 2016 04:11 PM (IST) Updated:Fri, 11 Nov 2016 09:27 AM (IST)
नए इंजन के साथ बजाज ने लॉन्च की ये नई पॉवर बाइक

नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक पल्सर 220F को BSIV इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है और ठाणे में इसकी शो रूम कीमत 91,000 रुपये रखी गयी है। पल्सर 220F कीमत के मामले में अपने पुराने मॉडल से करीब 4,000 रुपये महंगी भी है, बाइक में और क्या नया है जानिए इस रिपोर्ट में...


कुछ नया है पल्सर 220F में
नई पल्सर 220F में बजाज ने थोड़े से कॉस्मेटिक बदलाव भी किये है जैसे इसमें नया स्पीडोमीटर जो की ब्लू बैकलिट् के साथ है, सॉफ्ट सीट, रेड और ब्लैक बॉडी कलर, मैन्युअल चोक, ब्लैक एग्जॉस्ट,ब्लैक एलाय व्हील्स आदि शामिल है। बाकी बाइक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है

जाने इंजन के बारे में
इंजन की बात करें तो पल्सर 220F में 220cc का 4 स्ट्रोक, DTS-i, आयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 21.5ps की पॉवर और 19.12 Nm का टार्क देता है। बाइक का वजन 150KG है जबकि इसका व्हीलबेस 1350mm है।

BSIV मानकों पर खरा उतरेगा यह इंजन
बजाज ने बाइक के इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया बस जो इसमें नया है वो है इसका BSIV (भारत स्टेज एमिशन स्टैंडर्ड) रेटिंग वाला इंजन. गौरतलब है कि भारत सरकार ने अप्रैल 2017 से सभी टू व्हीलर्स कंपनियों के लिए इस स्टैंडर्ड वाला इंजन देने का आदेश दिया है ताकि पॉल्यूशन को कंट्रोल में रखा जा सके।

बेहतर ब्रेक, चौड़े टायर्स
जबदस्त ब्रेकिंग के लिए बाइक में 260mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में 17 इंच चौड़े टायर्स को भी यूज़ किया है जिससे रोड पर बेहतर ग्रिप बनती है।

यह भी पढ़े: ऑडी ने कार्स पर दिया ऐसा ऑफर जो न कभी देखा न सुना

यह भी पढ़े: टायर्स में नाइट्रोजन एयर भरवाने के बाद क्या होता है

chat bot
आपका साथी