मार्च महीने में बजाज ऑटो की बिक्री में आई गिरावट

जाज ऑटो ने अपने मार्च महीने की बिक्री के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। पिछले महीने (मार्च-2017) में कंपनी ने कुल 1,51,449 मोटरसाइकिलें बेचीं। जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने

By Bani KalraEdited By: Publish:Mon, 03 Apr 2017 10:09 AM (IST) Updated:Mon, 03 Apr 2017 10:56 AM (IST)
मार्च महीने में बजाज ऑटो की बिक्री में आई गिरावट
मार्च महीने में बजाज ऑटो की बिक्री में आई गिरावट

नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने अपने मार्च महीने की बिक्री के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। पिछले महीने (मार्च-2017) में कंपनी ने कुल 1,51,449 मोटरसाइकिलें बेचीं। जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,76,788 मोटरसाइकिलें की बिक्री की थी। ऐसे में इस बार बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री में 14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा पिछले महीने कंपनी ने 92,786 मोटरसाइकिलें को एक्सपोर्ट किया तो वही पिछले साल समान अवधि में यही आंकड़ा 87,461 मोटरसाइकिलें को रहा था लेकीन इस बार एक्सपोर्ट के मामले में बजाज को 6 प्रतिशत का फायदा हुआ।

बात कमर्शियल वाहनों की बिक्री की करें तो यहां भी बजाज ऑटो को निराशा हाथ लगी। कंपनी ने पिछले महीने 17,830 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने ने यही आंकड़ा 27,493 वाहनों को रहा था। यानी इस बार कंपनी को 35 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इतना नही नहीं एक्सपोर्ट के मामले में भी बजाज ऑटो की बिक्री में 28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। कंपनी ने पिछले महीने कंपनी ने 10,132 वाहनों को एक्सपोर्ट किया तो वही पिछले साल समान अवधि में यही आंकड़ा 14,058 वाहनों को रहा था। यानी मार्च का महिना बजाज ऑटो के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा।

यह भी पढ़े: ऑटो कंपनियों की बिक्री में भारी उछाल, मार्च में मिली बड़ी राहत
यह भी पढ़े: रॉयल एनफील्ड और यामाहा की सेल में जबरदस्त इजाफा

 

chat bot
आपका साथी