Audi Q3 Booking: ऑडी ने शुरू की अपनी नई Q3 कार की बुकिंग, जानें किन फीचर्स से होगी लॉन्च

Audi Q3 की बुकिंग भारत में शुरू की जा चुकी है। इसके लिए 2 लाख रुपये की टोकन राशि लग रही है। साथ ही इसे कई लेटेस्ट फीचर्स और दो वेरिएंट्स के साथ लाया जा रहा है। वहीं इसकी डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू कर दी जाएगी।

By Sonali SinghEdited By: Publish:Thu, 11 Aug 2022 12:31 PM (IST) Updated:Thu, 11 Aug 2022 12:31 PM (IST)
Audi Q3 Booking: ऑडी ने शुरू की अपनी नई Q3 कार की बुकिंग, जानें किन फीचर्स से होगी लॉन्च
Audi Q3 की भारत में शुरू हुई बुकिंग, देखें डिटेल्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Audi Q3 Booking: ऑडी इंडिया ने अपनी नई कार Q3 की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे दो वेरिएंट्स और 2.0 लीटर वाले TFSI इंजन के साथ लाया गया है। वहीं, बुकिंग के लिए आपको 2 लाख रुपये की टोकन मनी देनी होगी और इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

ऑडी ने भारत में प्रीमियम प्लस और टेक्नॉलिजी जैसे दो वेरिएंट्स के साथ कदम रखा है। एक तरफ जहां कंपनी पहले 500 ग्राहकों को ओनरशिप बेनेफिट दे रही है, वहीं, इसकी डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू कर दी जाएगी। 

Audi Q3: लुक और डिजाइन

लुक की बात करें तो Audi Q3 का बाहरी लुक काफी हद तक Audi Q8 के तरह दिखता है। वहीं, शानदार डिजाइन के लिए नई कार में एलईडी हेडलाइट्स, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज, जेस्चर कंट्रोल टेलगेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार को 45.72cm के अलॉइ व्हील्स भी दिए गए हैं।

Audi Q3: इंटीरियर

केबिन के अंदर की बात करें तो इसमें सबसे पहले लेदर और लेथरेट के कॉम्बिनेशन में सीट अपहोल्स्ट्री नजर आता है, जो इसके लुक को काफी सुंदर बनाता है। इसके अलावा, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, एमएमआई नेविगेशन प्लस के साथ एमएमआई टच, ऑडी ड्राइव सेलेक्ट, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स, एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज के साथ 30 रंगों का विकल्प, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जिसमें चारों तरफ से लम्बर सपोर्ट दिया गया है। साथ ही दस स्पीकर के साथ ऑडी साउंड सिस्टम शामिल है। ड्राइव और पैसेंजर सुरक्षा के लिए ऑडी Q3 को छह एयरबैग भी दिए गए हैं।

Audi Q3: पावरट्रेन

पावरट्रेन की बात करें तो , इसके संबंध में भारतीय Audi Q3 में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, वाला TFSI पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 190hp की पावर और 320Nm काटोरक जनरेट करता है। ट्रांसमिश्न के लिए इस कार को सात -स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।

खास बात है की यह कार क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है और इसमें ऑडी ड्राइव सेलेक्ट की सुविधा मिलती है। भारतीय बाजार में यह नई पीढ़ी की ऑडी क्यू3 बीएमडब्ल्यू एक्स1 , मर्सिडीज-बेंज जीएलए और वोल्वो एक्ससी40 को टक्कर देने वाली है।

chat bot
आपका साथी