देश का पहला स्मार्ट स्कूटर अगले महीने होगा लॉन्च, कीमत जानकर होश उड़ जायेंगे

बैट्री से चलाने वाले टू-व्हीलर्स का बाज़ार भी अब बड़ा हो रहा है। जीरो-एमिशन व्हीकल्स को देखते हुए एथर एनर्जी भी टू-व्हीलर्स सेगमेंट में कदम रखने जा रही है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 07 Feb 2017 03:16 PM (IST) Updated:Tue, 07 Feb 2017 03:49 PM (IST)
देश का पहला स्मार्ट स्कूटर अगले महीने होगा लॉन्च, कीमत जानकर होश उड़ जायेंगे
देश का पहला स्मार्ट स्कूटर अगले महीने होगा लॉन्च, कीमत जानकर होश उड़ जायेंगे

नई दिल्ली: इस साल 1 अप्रैल से सभी टू-व्हीलर्स BS-IV एमिशन के साथ ही बिकेंगे और इसके लिए भारत में मौजूदा सभी टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनियों ने कमर कस ली है। इसके साथ ही बैट्री से चलने वाले टू-व्हीलर्स का बाज़ार भी अब बड़ा हो रहा है। जीरो-एमिशन व्हीकल्स को देखते हुए एथर एनर्जी भी टू-व्हीलर्स सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। यह एक स्टार्ट अप कंपनी है जिसकी स्थापना IIT मद्रास के छात्र रहे स्वनिल जैन ने 2013 में की थी। तीन साल की मेहनत के बाद कंपनी अपना पहला स्कूटर एथर S340 को लॉन्च करने जा रही है।

एथर S340 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे कई अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है। इस स्कूटर का 90 फीसदी निर्माण भारत में ही किया गया है। जिसकी वजह से इसकी कीमत कम रहने की संभावना है। कंपनी बस इस स्कूटर में लगी लिथियम इऑन बैटरी को इंपोर्ट कर स्कूटर में लगाएगी। 90 किलो के इस स्कूटर में 3kw (इकोनॉमी मोड) और 5kw (स्पोर्ट मोड) में पावर मिलेगा। एक बार चार्ज होने के बाद यह स्कूटर 100 किमी तक चल सकेगा। 1 घंटे में स्कूटर की बेटरी 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी। इसकी टॉप स्पीड 72 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

इसके अलावा इस स्कूटर में एक खास फीचर है इसके डैशबोर्ड में लगा 7 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले। जिसमें ऑनबोर्ड नेविगेशन, राइडिंग मोड्स, व्हीकल ट्रैकिंग जैसी कई खूबियां होंगी। कीमत की बात करें तो यह स्कूटर 1 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एथर एनर्जी इस स्कूटर को अगले महीने लॉन्च करने जा रही है।

chat bot
आपका साथी