अटल बिहारी वाजपेयी, BMW की सबसे सुरक्षित कार में चलने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री थे

अटल जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने एम्बेसडर कार को छोड़कर BMW में बैठना पसंद किया क्योकिं BMW की 7 सीरिज सुरक्षा के लिहाज से परफेक्ट कार थी

By Bani KalraEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 04:48 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 11:37 PM (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी, BMW की सबसे सुरक्षित कार में चलने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री थे
अटल बिहारी वाजपेयी, BMW की सबसे सुरक्षित कार में चलने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री थे

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन 'अटल' व्यक्तित्व वाले और हमेशा ही सादा जीवन में यकीन करने वाले अटल जी मेशा देशवासियों की यादों में अमर रहेंगे। अटल जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने एम्बेसडर कार को छोड़कर BMW में बैठने का फैंसला किया,  क्योकिं BMW की 7 सीरिज सुरक्षा के लिहाज से परफेक्ट कार थी, आइये जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में।

पावरफुल इंजन: BMW 7 सीरीज में लगा है 3.0 लीटर का ट्विन टर्बो, V12 इंजन है जो कि 326 PS की पावर और 450Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इसका एक और वर्जन भी आता है जो 265PS की पावर और 620Nm का टॉर्क देता है। 0-100 किलोमीटर की रफ्तार यह कार सिर्फ 3.7 सेकंड्स में ही पकड़ सकती है।

ये हैं खास बातें: प्रधानमंत्री के लिए खातौर पर तैयार की गई BMW की इस कार पर बम, गोली, पॉइजन गैस का कोई असर नहीं होता। इस कार में ऑटोमेटिक फायर एक्ट्यूंगिशन सिस्टम के साथ ही ऑटोनॉमस फ्रेश एयर इनटेक सिस्टम भी लगा है। इतना ही नहीं इस कार में जैमिंग डिवाइसेज थे। जरूरत पड़ने पर इस कार की स्पीड एकदम से तेज भी की जा सकती है। इस कर में 20 इंच के डबल स्पोक अलॉय वील्ज दिए गए हैं। डिजाइन के मामले में यह एक बेहद पावरफुल नजर आती है।

chat bot
आपका साथी