Honda की इस कार पर फेस्टिव सीजन के बाद भी मिल रही भारी छूट, जानें कैसे हैं फीचर्स

फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद भी होंडा कंपनी Honda Jazz पर भारी डिस्काउंट दे रही है यह खरीदने का शानदार मौका साबित हो सकता है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 05:05 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 05:05 PM (IST)
Honda की इस कार पर फेस्टिव सीजन के बाद भी मिल रही भारी छूट, जानें कैसे हैं फीचर्स
Honda की इस कार पर फेस्टिव सीजन के बाद भी मिल रही भारी छूट, जानें कैसे हैं फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनियों में से एक Honda अपनी लोकप्रिय हैचबैक कारों में से एक Honda Jazz पर फेस्टिव सीजन के खत्म होने के बाद भी आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि यह कार कैसी और इसकी खरीद पर इस समय कितनी बचत की जा सकती है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Honda Jazz दो इंजन के ऑप्शन में आती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1199cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो 6 हजार Rpm पर 90 Ps की पावर और 4800 Rpm पर 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल वेरिएंट में 1498cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 3600 Rpm पर 100 Ps की पावर और 1750 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Honda Jazz की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1694mm, ऊंचाई 1544mm, व्हीलबेस 2530mm, कुल वजन 11391 किलो और 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में होंडा जैज के फ्रंट में 190 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात करें तो Honda Jazz के फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रेट क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन और रियर में टोर्शन बीम एक्सल, क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।

ऑफर और कीमत

Honda Jazz पर कंपनी 50 हजार रुपये तक की सेविंग का मौका दे रही है। इस ऑफर के तहत Honda Jazz के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स पर 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा 25 हजार रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। कीमत के मामले में Honda Jazz की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7,45,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 21km का माइलेज वाली Renault की किफायती फैमिली कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

यह भी पढ़ें: Vitara Brezza या Mahindra XUV300 खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी Compact Suv है दमदार

chat bot
आपका साथी