कोरोनावायरस महामारी के चलते 2020 Triumph Street Triple RS का भारत में लॉन्च टला

2020 Triumph Street Triple RS का लॉन्च Triumph मोटरसाइकिल इंडिया ने कोरोनावायरस महामारी के चलते टाल दिया है।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 03:52 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 03:52 PM (IST)
कोरोनावायरस महामारी के चलते 2020 Triumph Street Triple RS का भारत में लॉन्च टला
कोरोनावायरस महामारी के चलते 2020 Triumph Street Triple RS का भारत में लॉन्च टला

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Triumph मोटरसाइकिल इंडिया ने कोरोनावायरस महामारी के चलते अपनी नई 2020 Triumph Street Triple RS का लॉन्च टाल दिया है। हालांकि, कंपनी अपनी Street Triple RS को 25 मार्च 2020 के दिन डिजिटली ट्विटर के जरिए लॉन्च करने जा रही थी, ताकि इवेंट के दौरान कोई ना मिले और सामाजिक दूरी बनाए रखे। हालांकि, भारत में कोरोनावायरस महामारी की आशंका के साथ और कई शहरों में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए Triumph ने अनिश्चित काल के लिए लॉन्च को स्थगित करने का फैसला किया है।

Triumph मोटरसाइकिल ने अपने एक बयान में कहा, "अभूतपूर्व कोरोनावायरस (COVID-19) के प्रकोप के कारण हम नए Street Triple RS के डिजिटल लॉन्च को स्थगित कर रहे हैं। अब इसके लॉन्च की घोषणा 31 मार्च के बाद की जाएगी। तब तक सभी घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

नई 2020 Triumph Street Triple RS में लेटेस्ट यूरो 5 और भारत स्टेज 6 (BS6) इंजन दिया जाएगा जो कि 6,000 और 8,000 rpm के बीच 9 फीसद ज्यादा पावर और 9 फीसद ज्यादा टॉर्क जनरेट करेगा। पावर आउटपुट की बात करें तो यह मोटरसाइकिल 11,750 rpm पर 121 bhp की पावर और 9,350 rpm पर 79 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को समान ट्रायंफ की मोटो2टीम के इंजीनियरिंग के तौर पर ट्यून किया जाएगा। इसमें कंपनी ने नया एग्जॉस्ट कैम, नए इनटेक डक्ट, हल्का क्रैंक और क्लच और 7 प्रतिशत कम रोलिंग इनर्शिया शामिल होगा।

2020 Triumph Street Triple RS में समान डिजाइन के साथ समान चैसिज दी जाएगी। हालांकि, इसमें कुछ बदलाव जैसे नई LED हेडलाइट के साथ आक्रामक, आईब्रो स्ट्रिप वाली LED DRLs दी जाएगी जो कि एक बेहतर लुक देती है। इसके साथ ही इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल नए डिजाइन के साथ आएगा और इसमें बॉडी पैनल्स, फ्लाईस्क्रीन, साइड पैनल्स, सीट काउल और बेली पैन भी अपडेट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

कोरोना महामारी से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को हर रोज हो सकता है 15,000 करोड़ रुपये का नुकसान

लॉन्च से पहले नई Hyundai Verna फेसलिफ्ट पहुंची डीलरशिप, देखें तस्वीरें

chat bot
आपका साथी