नई Renault Kwid Rs 2.83 लाख की शुरुआती कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

2019 Renault Kwid Facelift भारत में लॉन्च हो गई है जिसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये रखी गई है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 03:19 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 03:19 PM (IST)
नई Renault Kwid Rs 2.83 लाख की शुरुआती कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास
नई Renault Kwid Rs 2.83 लाख की शुरुआती कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2019 Renault Kwid facelift भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये रखी है, जो 4.84 लाख रुपये तक जाती है। इस कार में कई बड़े विजुअल बदलाव के साथ इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस लाइनअप में Climber ऑप्शन टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल है। कीमत के हिसाब से 2019 Renault Kwid ने हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki S-Presso को भी पछाड़ दिया है। इस एडिशन में Zanskar Blue नया कलर वेरिएंट शामिल किया गया है। यह कार पांच ऑप्शन्स में आती है। इनमें Fiery Red, Moonlight Silver, Ice Cool White, Outback Bronze और Electric Blue शामिल है।

इसके लुक की बात करें तो नई Renault Kwid में आपको अपडेटेड फेस ते साथ नई ग्रिल including a new grille, किनारों पर हॉरिजॉन्टल डेटाइम रनिंग लैंप्स दी गई है जिसे देखने पर आपको सिंगल यूनिट का इम्प्रेशन मिलेगा है। इस कार में अंडरबॉडी क्लैडिंग के साथ आपको बड़ा सेंट्रल एयरडैम मिलेगा। इसका प्रोफाइल लुक प्री-फेसलिफ्ट मॉडल जैसा है। इसके Climber वेरिएंट में नया 14-इंच का वॉलकेनो ग्रे मस्क्यूलर मल्टी-स्पोक व्हील्स दिया गया है। इसका हाई ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है, जो पहले के मुकाबले ज्यादा 4 मिलीमीटर ज्यादा है। इसके रियर की बात करें तो इसमें नया टेललैंप्स दिया गया है, जो फर्स्ट-इन-क्लास C-शेप्ड LED लाइट गाइड्स और रिवाइज्ड बंपर के साथ ज्यादा बंपर दिया गया है।

2019 Renault Kwid में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका 0.8-लीटर का इंजन 5678 आरपीएम पर 54 bhp का पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं, 1.0 लीटर का इंजन 5500 आरपीएम पर 67 bhp का पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। वहीं, 1.0 लीटर इंजन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। कंपनी इसका BS-6 इंजन अगले साल लॉन्च करेगी।

chat bot
आपका साथी