शेवरले ला रही है नई बीट, देखिये ऐसा होगा इसका कैबिन

शेवरले की नई बीट का इंटीरियर कैमरे में पहली बार कैद हुआ है। 2017 बीट अगले साल की शुरूआत में लॉन्च हो सकती है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 22 Nov 2016 01:17 PM (IST) Updated:Wed, 23 Nov 2016 01:41 PM (IST)
शेवरले ला रही है नई बीट, देखिये ऐसा होगा इसका कैबिन

नई दिल्ली: शेवरले की नई बीट का इंटीरियर कैमरे में पहली बार कैद हुआ है। 2017 बीट अगले साल की शुरूआत में लॉन्च हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी की योजना अगले साल क्रॉस हैचबैक बीट एक्टिव और कॉम्पैक्ट सेडान एशेंसिया को भी उतारने की है।

नई बीट का केबिन मौजूदा वर्जन से मिलता-जुलता है, हालांकि यहां कुछ बदलाव भी नज़र आएंगे। नई बीट के केबिन में ब्लैक और बेज़ ड्यूल-टोन कलर थीम का इस्तेमाल हुआ है, जबकि मौजूदा बीट डार्क ले-आउट में है। हाइलाइटर के तौर पर सिल्वर फिनिश का इस्तेमाल हुआ है। एडवांस फीचर के तौर पर नई बीट में एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला शेवरले का नया माईलिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। संभावना है यह यूनिट सात इंच की होगी, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगी। नई बीट में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी आएगा, स्टीयरिंग पर इंफोटेंमेंट सिस्टम के कंट्रोल्स भी मिलेंगे।

नई बीट का केबिन स्पेस और फीचर काफी हद तक कॉम्पैक्ट सेडान एशेंसिया और क्रॉस हैचबैक बीट एक्टिव जैसे ही होंगे। इन दोनों के डैशबोर्ड में अलग-अलग कलर थीम देखने को मिलेगी।

Source: Cardekho.com

chat bot
आपका साथी