Audi अगले साल भारत में लॉन्च करेगी 4 नई गाड़ियां, जानिए स्पेसिफिकेशन

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी साल 2019 में अपने चार नए मॉडल बाजार में उतारेगी। जिनमें फ्लैगशि‍प A8, अपडेटेड A4, न्‍यू जेनरेशन A6 और न्‍यू Q8 शामिल हैं।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Sat, 07 Jul 2018 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 07 Jul 2018 09:00 AM (IST)
Audi अगले साल भारत में लॉन्च करेगी 4 नई गाड़ियां, जानिए स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी साल 2019 में अपने चार नए मॉडल बाजार में उतारेगी। जिनमें फ्लैगशि‍प A8, अपडेटेड A4, न्‍यू जेनरेशन A6 और न्‍यू Q8 शामिल हैं। बता दें कि कंपनी ने अपने 6 नए मॉडल्‍स को इसी साल लॉन्च किया है। जानकारी के मुताबिक A8 के इसी साल भारत में आने की उम्‍मीद थी लेकिन अब यह मॉडल 2019 के पहले क्‍वार्टर में लॉन्च की जाएगी ।

यह है A8 की खासियत
इस कार को लेवल 3 ऑटोनॉमस ड्राइव‍िंग क्रेडेन्‍श‍ियल्‍स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें अडवांस्‍ड LED मैट्र‍िक्‍स हेडलाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा इसमें स्‍टैंडर्ड के तौर पर 48V हाइब्र‍िड पावरट्रेन है।

अपडेटेड A4
इसमें अपडेटेड ग्र‍िल और हेडलैम्‍प्‍स दी गई हैं। इसमें नई एस-लाइन ट्र‍िम भी दी गई है जिसमें 19-इंच वील्‍स, स्‍पॉर्ट्स सस्‍पेंशन, ल‍िप स्‍पॉयलर जैसे फीचर्स हैं। बता दें कि कंपनी ने प‍िछले हफ्ते A4 के म‍िड लाइफ अपडेट के बारे बताया था।

नई जेनरेशन A6
यह मॉडल पहले के मॉडल से हल्‍की, बड़ी और ज्‍यादा एयरोडाइनमिक है। इसमें र‍ियर वीइल स्‍टीयर‍िंग और सेमी ऑटोनॉमस ड्राइवर अस‍िस्‍टेंस टेक्‍नॉलजी भी दी गई है।

Q8
भारत में लॉन्चिंग के वक्त Q8 का मुकाबला रेंज रोवर स्‍पॉर्ट, फोक्‍सवैगन टॉरेज, पोर्शे काएन, BMW X6 और मर्सडीज-बेज GLE कूपे से होगा। इसमें Q7 जैसा ही पावरट्रेन ऑप्‍शन है। यह फ्लैगश‍िप SUV बेहद स्‍टाइल‍िश है।

chat bot
आपका साथी