Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter Review: 80 हजार की कीमत में कितनी दमदार? रिव्यू में समझें

इसमें रिमूवबल बैटरी पैक दिया गया है जिसको निकालकर आप अपने घर में भी चार्ज कर सकते हैं। कंपनी 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड की दावा करती है। हालांकि मुझे 53-57 की टॉप स्पीड मिली है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Publish:Mon, 29 May 2023 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 29 May 2023 10:00 PM (IST)
Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter Review: 80 हजार की कीमत में कितनी दमदार? रिव्यू में समझें
80k में आने वाली हाइ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट इस समय देश में काफी नया-नया है, जहां कई स्टॉर्ट-अप प्लेयर्स अपना लक आजमा रहे हैं। वहीं ग्राहकों के लिए भी किफायती कीमत में आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को चुनना अपने आप में एक चैलेंज है। इसलिए हम आपके लिए रिव्यू लेकर आते रहते हैं ताकि आप अपनी जरुरतों के अनुसार डिटेल में उस व्हीकल के बारे में समझ पाएं। लगभग 20 दिनों तक चलाने के बाद हम आपके लिए Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter का रिव्यू लेकर आएं हैं।

यहां आपको इस स्कूटर के बारे में डिटेल्स तो बताएंगे ही साथ ही साथ अपना राइडिंग एक्सपीरिएंस भी आपसे शेयर करेंगे।

लुक और डिजाइन

दिखने में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको एक पारंपरिक स्कूटर की फील देगा। फ्रंट में आपको एलईडी हेडलैंप मिल जाएगा। वहीं साइड इंडिकेटर और रियर में हाइलोजन लैंप दिया गया है। पूरे बॉडी पार्ट्स में थोड़ी सी ग्राफिक्स भी देखने को मिल जाएगी।

ब्रेकिंग सिस्टम और टायर

फ्रंट और रियर में 10 इंच का ट्यूबलेस अलॉय व्हील मिलता है। फ्रंट टायर में डेस्क ब्रेक मिलता है, वहीं रियर में केवल ड्रम ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है।

बैटरी पैक और रेंज

1Kwh का लिथियम-आयम बैटरी पैक दिया गया है, जिसको पूरा चार्ज करने में 5-6 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किमी की रेंज देती है। हालांकि मुझे ट्रू रेंज 60-70 के बीच में मिला है।

राइडिंग एक्सपीरिएंस

Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter का वजन 80 किलो है। मतलब ये कि आपको इसे हैंडल करने में दिक्कत नहीं होगी। इसे महिलाएं, स्टूडेंट्स और सिनियर सिटिजन भी आसानी से चला सकते हैं। जैसे ही आप इसको स्टॉर्ट करेंगे आपको थोड़ा सा झटका महसूस होगा, क्योंकि नियमित स्कूटर में धीरे-धीरे गाड़ी गाड़ी एक्सिलरेट होती है, लेकिन इसको चलाने के लिए आपको शुरुआत में थोड़े पेसेंस के साथ एक्सिलरेटर लेना पड़ेगा। कुछ समय बाद जब आपकी आदत पड़ जाएगी तब आपको चलाने में दिक्कत नहीं होगी।

इसमें रिमूवबल बैटरी पैक दिया गया है, जिसको निकालकर आप अपने घर में भी चार्ज कर सकते हैं। कंपनी 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड की दावा करती है। हालांकि, मुझे 53-57 की टॉप स्पीड मिली है। रिमूवबल बैटरी पैक बूट स्पेस के नीचे मौजूद होने के कारण इसमें कम बूट स्पेस मिलेगा। आप इसमें 2 हेलमेट नहीं रख सकते है। हालांकि, फ्रंट में साइड में 2 स्पेस मिलता है, जहां आप बॉटल या अन्य समान रख सकते हैं। इसके अलावा, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के नीचे स्पेस दिया गया है, जहां आप फोन को चार्ज में लगाकर रख सकते हैं।

ब्रेकिंग के मामले में ये स्कूटर अच्छी है। लगभग 50 की स्पीड में अगर आप इमर्जेंसी ब्रेक मारते हैं तो आपकी स्कूटर की फिसलने की संभावना कम रहेगी। इसमें स्मार्ट चाबी भी दी गई है, जिससे आप स्कूटर को लॉक, अनलॉक और स्टार्ट कर सकते हैं।

हमारा निष्कर्ष

Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter की शुरुआती कीमत 80 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है। अगर आप 80 हजार रुपये की कीमत में कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 90 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये के बीच कई पॉपुलर स्कूटर आ जाती हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी और ब्रांड ट्रस्ट अधिक है। ऐसे में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ब्रांड पॉपुलैरिटी एक निगेटिव प्वाइंट है। ओला-एथर जैसी टॉप ब्रांड्स अपनी किफायती कीमत वाली स्कूटर को इंडियन मार्केट में उतार दिया है, जो अधिक ट्रस्ट, फीचर और बेहतरीन लुक के साथ आते हैं। ऐसे में आप थोड़ा सा और बजट बढ़ाकर इन स्कूटर्स के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter की राइडिंग टेस्ट या फिर बुकिंग के लिए इसके नजदीकी शोरूम या फिर कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी